धोनी संभालेंगे ICC चैंपियंस टीम की कमान

0

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बादशाहत हासिल करके माही आर्मी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्रिकेट की दुनिया में टीम इंडिया को कोई सानी नहीं।धोनी के धुरंधरों का इस्तकबाल आईसीसी ने भी किया है। आईसीसी की इस साल की चैंपियंस टीम में टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस टीम में कैप्टन कूल धोनी के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर शिखर धवन, विराट… धोनी संभालेंगे ICC चैंपियंस टीम की कमान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बादशाहत हासिल करके माही आर्मी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्रिकेट की दुनिया में टीम इंडिया को कोई सानी नहीं।धोनी के धुरंधरों का इस्तकबाल आईसीसी ने भी किया है। आईसीसी की इस साल की चैंपियंस टीम में टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस टीम में कैप्टन कूल धोनी के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर शिखर धवन, विराट कोहली, रवीन्द्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार के नाम भी शामिल हैं। धोनी को उनकी बेहतरीन कप्तानी की बदौलत ही इस ड्रीम टीम की भी अगुवाई सौंपी गयी है।इस प्लेइंग इलेवन में सिर्फ टीम इंडिया ही ऐसी है जिसके पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनके अलावा इंग्लैंड के दो खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं जबकि पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के सिर्फ एक एक खिलाड़ी ही इस ड्रीम टीम में जगह बना पाए हैं। हैरानी की बात यह है कि चार बार विश्व चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम से इसमें एक भी खिलाड़ी का नाम नहीं हैं।