क्रिकेट में अगर कोई सबसे धनवान है तो वह हैं धोनी। यह बात फोर्ब्स मैगज़ीन को भी माननी पड़ी है। सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में उन्हें 16वें पायदान पर रखा गया है।फोर्ब्स के मुताबिक साल 2012-13 में धोनी ने 179.5 करोड़ की कमाई की। पिछले साल वह इसी लिस्ट में 31वें नंबर पर थे।इस लिस्ट में 444.6 करोड़ रुपये की सालाना आमदनी के साथ गो… क्रिकेट में अगर कोई सबसे धनवान है तो वह हैं धोनी। यह बात फोर्ब्स मैगज़ीन को भी माननी पड़ी है। सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में उन्हें 16वें पायदान पर रखा गया है।फोर्ब्स के मुताबिक साल 2012-13 में धोनी ने 179.5 करोड़ की कमाई की। पिछले साल वह इसी लिस्ट में 31वें नंबर पर थे।इस लिस्ट में 444.6 करोड़ रुपये की सालाना आमदनी के साथ गोल्फर टाइगर वुड्स पहले पायदान पर हैं। उनके बाद 404 करोड़ के आंकड़े के साथ टेनिस स्टार रोजर फेडरर का नंबर आता है। इस लिस्ट में मारिया शरापोवा 165.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ मारिया शरापोवा 22वें पायदान पर हैं। 125 करोड़ की सालाना आमदनी के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 51वें नंबर पर हैं।