सल्वाडोर। फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में तुलनात्मक रूप से कमजोर मानी जा रही नीदरलैंड्स की टीम ने वर्तमान विश्व चैंपियन स्पेन को 5-1 से बुरी तरह रौंद डाला।
इससे पहले सफेद जर्सी में खेल रहे स्पेन के खिलाड़ियों ने मैच की शुरुआत में काफी दमखम दिखाया और गेंद पर अपना कब्जा जमाए रखा। मैच के 12वें मिनट में स्पेन को गोल करने का एक मौका मिला, पर ऐंड्रेस इनिएस्टा निशाना चूक गए। इसके बाद मैच के 27वें मिनट में स्पेन को पेनल्टी मिली, जिसे जेवी अलोंसो ने गोल में तब्दील कर दिया।
इस गोल के बाद नीदरलैंड्स के खिलाड़ी जैसे सोए से जाग गए, और अचानक उनके खेल में सुधार दिखाई देने लगा। इसका उन्हें फायदा भी मिला, जब मैच के 44वें मिनट में नीदरलैंड्स के पर्सी ने डाइव करते हुए शानदार हेडर लगाया और गेंद को स्पेनिश गोलपोस्ट में डाल दिया। मैच का पहला हाफ खत्म होने तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं।
खेल का दूसरा हाफ शुरू होते ही नीदरलैंड्स की टीम स्पेन पर भारी पड़ती दिखने लगी। मैच के 52वें मिनट में डच खिलाड़ी रोबेन ने स्पेनिश खिलाड़ियों को छकाते हुए शानदार गोल किया और नीदरलैंड्स को 2-1 की बढ़त दिला दी। मैच के 64वें मिनट में डि व्रिज ने भी गोल कर दिया। अब तक नीदरलैंड्स मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर चुका था, और स्पेन की उम्मीदें धूमिल होती जा रही थीं।
71वें मिनट में नीदरलैंड्स के खिलाड़ी पर्सी ने एक और शानदार गोल दागकर स्पेन की रही सही उम्मीदों को भी खत्म कर दिया। मैच के 80वें मिनट में रोबेन ने भी एक गोल कर दिया और मैच में नीदरलैंड्स की बढ़त को 5-1 कर दिया। इसके बाद स्पेन के खिलाड़ियों ने हार का अंतर कम करने की ढेर सारी नाकामयाब कोशिशें की। इस मैच में पर्सी और रोबेन ने नीदरलैंड्स की तरफ से 2-2 गोल दागे।