नेहा धूपिया के प्‍यार में पड़े युवराज सिंह

0

वैसे तो टीम इंडिया के फाइटर यानी युवराज सिंह की जिंदगी में कई हसीनाएं आई और गईं लेकिन कैंसर से जंग जीतने के बाद एक बार फिर प्यार की पटरी पर लौटते दिखाई दे रहे हैं युवी।रंगीन क्रिकेट का आगाज होने में भले ही अभी वक्त हो लेकिन रंगीन क्रिकेट से पहले ही रंगीन हो गए हैं टीम इंडिया के सिक्सर किंग। खबर है कि युवी इन दिनों कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा… नेहा धूपिया के प्‍यार में पड़े युवराज सिंहवैसे तो टीम इंडिया के फाइटर यानी युवराज सिंह की जिंदगी में कई हसीनाएं आई और गईं लेकिन कैंसर से जंग जीतने के बाद एक बार फिर प्यार की पटरी पर लौटते दिखाई दे रहे हैं युवी।रंगीन क्रिकेट का आगाज होने में भले ही अभी वक्त हो लेकिन रंगीन क्रिकेट से पहले ही रंगीन हो गए हैं टीम इंडिया के सिक्सर किंग। खबर है कि युवी इन दिनों कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया को डेट। दरअसल लैक्मे फेशन वीक की पार्टी के दौरान देखा गया युवी और नेहा को साथ-साथ, ओविल में हुई इस पार्टी में दोनों पहुंचे साथ-साथ। प्य़ार की पिच पर एक बार फिर बोल्ड होते दिख रहे हैं युवराज सिंह।वैसे यह कोई पहला मौका नहीं जब युवी का दिल किसी हसीना पर अटका हो। इससे पहले भी अपने युवी ने कई कुड़ियों को किया है डेट। युवी जब किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा था तब पंजाब की कोऑनर डिंपल गर्ल के साथ जुड़ा उनका नाम। मैदान पर कई बार खूबसूरत प्रीति जिंटा ने दी युवी को जादू की झप्पी। इससे पहले युवी की जिंदगी में आई हॉट एण्ड हैप्निंग दीपिका पादुकोण। बॉलीवुड की शांति ने किया था युवी को अशांत।दीपिका से पहले बॉलीवड अदाकारा किम शर्मा के साथ भी जुड़े युवी के दिल के तार लेकिन लंबे वक्त के बाद ये तार भी टूट गए। लेकिन अब अगर सच में युवी की जिंदगी में है नेहा धूपिया तो हम यहीं कहेंगे कि युवी और नेहा का साथ रहे ताउम्र बरकरार।