विवादों में घिरे राजस्थान रायल्स के क्रिकेटर अंकित चव्हाण रविवार को प्रेमिका नेहा सांबरी के साथ सादे समारोह में परिणय सूत्र में बंध गये।ट्वेंटी-20 स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल के आरोपी चव्हाण ने आईटी कंसलटेंट सांबरी से शादी रचायी जो पिछले आठ वर्षों से उनकी प्रेमिका हैं।बीसीसीआई ने बायें हाथ के स्पिनर चव्हाण पर अभी प्रतिबंध लगाया हुआ है और स्पाट फिक्सिंग…
विवादों में घिरे राजस्थान रायल्स के क्रिकेटर अंकित चव्हाण रविवार को प्रेमिका नेहा सांबरी के साथ सादे समारोह में परिणय सूत्र में बंध गये।ट्वेंटी-20 स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल के आरोपी चव्हाण ने आईटी कंसलटेंट सांबरी से शादी रचायी जो पिछले आठ वर्षों से उनकी प्रेमिका हैं।बीसीसीआई ने बायें हाथ के स्पिनर चव्हाण पर अभी प्रतिबंध लगाया हुआ है और स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तारी के बाद वह न्यायिक हिरासत में थे। उन्हें दिल्ली अदालत ने छह जून तक शादी के लिये सशर्त जमानत दी है।राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी चव्हाण, अजीत चंदीला और एस श्रीसंत को पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने आईपीएल मैचों में स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया था।