न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच के जरिये वापसी करेंगे पीटरसन

0

इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आज इसकी जानकारी दी। ईसीबी ने 25 और 27 जून को होने वाले दो मैचों के लिये 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसकी कप्तानी ईयोन मोर्गन करेंगे।ईसीबी ने एक बयान में कहा, घुटने की चोट के कारण केविन पीटरसन मार्… न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच के जरिये वापसी करेंगे पीटरसन

इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आज इसकी जानकारी दी। ईसीबी ने 25 और 27 जून को होने वाले दो मैचों के लिये 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसकी कप्तानी ईयोन मोर्गन करेंगे।ईसीबी ने एक बयान में कहा, घुटने की चोट के कारण केविन पीटरसन मार्च से उपलब्ध नहीं थे लेकिन वह 21 जून को सर्रे के लिये एलवी काउंटी चैम्पियनशिप मैच खेल लेते हैं तो दूसरा मैच खेलेंगे।पीटरसन ने अब तक 94 टेस्ट में 22 शतक समेत 7499 रन बनाये हैं। टी20 में उन्होंने 37.93 की औसत से 1176 रन जोड़े हैं।इंग्लैंड टीम:ईयोन मोर्गन: कप्तान:, गैरी बालांस, रवि बोपारा, डैनी ब्रिग्स, जोस बटलर, जेड डर्नबाक, एलेक्स हेल्स, माइकल लम्ब, केविन पीटरसन ( 27 जून के मैच के लिये), बायड रैंकिन, बेन स्टोक्स, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस वोक्स, ल्यूक राइट।