पंजाब ने दिल्ली को 7 रनों से दी मात

0

कल पंजाब ने दिल्ली को 7 रनों से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदो को ज़िंदा रऱखा है। इस जीत के साथ पंजाब के 14 प्वाइंट हो गए है।  पंजाब की उम्मीद कायमदिल्ली और पंजाब के बीच हुए मुकाबले  में 7 रनों से जीत दर्ज कर पंजाब की टीम ने प्लेऑफ के पेच को और दिलचस्प बना दिया है। करो या मरो के इस मुकाबले में पंजाब ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और दर्… पंजाब ने दिल्ली को 7 रनों से दी मात

कल पंजाब ने दिल्ली को 7 रनों से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदो को ज़िंदा रऱखा है। इस जीत के साथ पंजाब के 14 प्वाइंट हो गए है।  पंजाब की उम्मीद कायमदिल्ली और पंजाब के बीच हुए मुकाबले  में 7 रनों से जीत दर्ज कर पंजाब की टीम ने प्लेऑफ के पेच को और दिलचस्प बना दिया है। करो या मरो के इस मुकाबले में पंजाब ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और दर्ज की टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत। दिल्ली ने टॉस जीता औऱ पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए बुलाया।गिली और मार्श का तूफानअपने पिछले मैच में फार्म में आए पंजाब के कप्तान गिलक्रिस्ट ने शॉन मार्श के साथ मिलकर आते ही दिल्ली के गेंदबाज़ो की क्लास लगानी शुरू कर दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। गिली ने 42 औऱ मार्श ने 45 रन बनाए। सलामी जोडी के टूटने के बाद पंजाब के इनफार्म बल्लेबाज़ डेविड मिलर और आर सतीष ने ताबडतोड पारी खेलकर टीम का स्कोर 171 तक पहुंचा दिया।मिलर ने नाबाद 44 रन बनाए जिसमें 3 चौके आर 4 दनादनाते छक्के भी शामिल रहे। वहीं आर सतीष ने 13 गेंदो में 22 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 171 तर पहुंचा दिया।फुस्स रहे दिल्ली के दिलेरपूरे टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन कर रही दिल्ली की टीम का सिलसिला पंजाब के खिलाफ भी जारी रहा। 12 रन के अंदर दिल्ली का टॉप ऑर्डर पविलियन में आराम फरमा रहा था। उनमुक्त चंद, इरफान पठान और डेविड वार्नर सस्ते में निपट गए। हांलाकी जयवर्धने औऱ सहवाग ने कुछ उम्मीदें जरूर बांधी लेकिन सहवाग के आउट होने के बाद दिल्ली एक बार फिर मुसीबत में नज़र आने लगी। आखिरी ओवर में रोहरर और मार्केल की आतिशी बल्लेबाज़ी ने रोमांच जरूर बनाए रखा। रोहरर ने 29 गेंदो में 49 और मार्केल ने 4 गेंदो में 13 बनाए लेकिन इनकी पारी दिल्ली को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।