कराची। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तहत शनिवार को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। मैच से पहले पाकिस्तान के प्रमुख कोच डेव व्हाटमोर ने भारत को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रमुख दुश्मन को हरा कर दम लेंगे।
अगर भारत इस मैच में हार भी जाता है तो उसकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है और वेस्ट इंडीज को हराकर टीम इण्डिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान ने लगातार दो मैच हारे थे। पहले उसे वेस्ट इंडीज ने धोया,बाद में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था।
पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले को काफी अहम मानकर चल रही है। वह भारत को हराकर पाकिस्तान लौटना चाहती है ताकि उसे विरोध का सामना नहीं करना पड़े। व्हाटमोर ने इस बात को खारिज किया है कि यह डेड रबर गेम है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है।
मैच जीतने के लिए टीम पूरा जोर लगा देगी। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर व्हाटमोर ने कहा कि इंग्लैण्ड में डिफिकल्ट कंडीशंस के कारण टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। हालांकि टीम ने एबटाबाद में कड़ा अभ्यास किया था। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेंट वुडहिल को बल्लेबाजी कोच भी नियुक्त किया था।