अपने घरेलू मैदान पर अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला राजस्थान रायल्स आईपीएल छह के 50वें मैच में पुणे वारियर्स के खिलाफ बदला चुकता करने के लिए जयपुर मेंमैदान पर उतरेगा।इससे पहले, इन दोनों टीमों के बीच 11 अप्रैल को पुणे में मैच हुआ था जिसमें वारियर्स ने कप्तान एरोन फिंच के अर्धशतक की मदद से रायल्स को सात विकेट से हरा दिया था। लेकिन इसके बाद पुणे की ट…
अपने घरेलू मैदान पर अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला राजस्थान रायल्स आईपीएल छह के 50वें मैच में पुणे वारियर्स के खिलाफ बदला चुकता करने के लिए जयपुर मेंमैदान पर उतरेगा।इससे पहले, इन दोनों टीमों के बीच 11 अप्रैल को पुणे में मैच हुआ था जिसमें वारियर्स ने कप्तान एरोन फिंच के अर्धशतक की मदद से रायल्स को सात विकेट से हरा दिया था। लेकिन इसके बाद पुणे की टीम ने लगातार खराब प्रदर्शन किया और वह 11 मैचों में केवल दो जीत से अंक तालिका में सबसे निचली पायदान पर पहुंच गई।अब पुणे को रायल्स से उसके घरेलू मैदान पर भिड़ना है। रायल्स के लिये सवाई मानसिंह स्टेडियम काफी भाग्यशाली रहा है। उनका अपने घरेलू मैदान पर इस सत्र में शानदार रिकार्ड रहा है लेकिन बाहरी मैचों में उसकी टीम जूझ रही है। उसे कल रात ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बावजूद राजस्थान रायल्स ने अंकतालिका में अपना तीसरा स्थान बनाये रखा है।रायल्स के लिये अच्छी बात यह है कि उसने घरेलू मैदान में अच्छा प्रदर्शन किया है तथा यहां मुंबई इंडियन्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की मजबूत टीमों को हराया है। रायल्स ने पिच और मौसम के अपने ग्यान का अच्छा इस्तेमाल किया है। वह कल रात की हार को पीछे छोड़कर फिर से एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा।आस्ट्रेलिया के आलराउंडर शेन वाटसन और केरल के 18 वर्षीय संजू सैमसन ने रायल्स की उम्मीदें जगायी है। वाटसन ने अब तकआठ मैचों में 349 रन जबकि सैमसन ने आरसीबी के खिलाफ 41 गेंदों पर 63 रन बनाकर विरोधी टीमों का ध्यान खींचा है। वाटसन गेंदबाजी में भी कारगर साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक छह विकेट लिये हैं।