पुणे वॉरियर्स की पुंगी बजाएंगे हैदराबाद सनराइजर्स!

0

तमाशा क्रिकेट में आज पहला मुकाबला होगा सनराइजर्स हैदराबाद का पुणे वॉरियर्स के साथ। इस सीजन में ये टीमें दूसरी बार देंगी एक दूसरे को टक्कर, पहली फाइट में सनराइजर्स ने दी थी पुणे को पटखनी।सीजन सिक्स में पहली बार जब लंकाई कप्तानों ने दी थी एक दूसरे को ललकार तो संगाकारा के सनराइजर्स ने बांधा था समां लेकिन अब अपने शहर में पुणे भी करेगी हैदराबाद से बदला… पुणे वॉरियर्स की पुंगी बजाएंगे हैदराबाद सनराइजर्स!तमाशा क्रिकेट में आज पहला मुकाबला होगा सनराइजर्स हैदराबाद का पुणे वॉरियर्स के साथ। इस सीजन में ये टीमें दूसरी बार देंगी एक दूसरे को टक्कर, पहली फाइट में सनराइजर्स ने दी थी पुणे को पटखनी।सीजन सिक्स में पहली बार जब लंकाई कप्तानों ने दी थी एक दूसरे को ललकार तो संगाकारा के सनराइजर्स ने बांधा था समां लेकिन अब अपने शहर में पुणे भी करेगी हैदराबाद से बदला लेने की पूरी कोशिश।पुणे लेगी पिछली हार का बदला?बदला लेने के लिए पुणे की टीम को दिखाना होगा दम। अपने पिछले मुकाबले में पुणे ने चेन्नई जैसी सुपर टीम को दी है मात जो इस टीम को घर पर हैदरबाद को हराने का बड़ा हौसला देगा। खास कर पुणे के पास है अब ऐसे दो तुरुप के इक्के जो ले सकते हैं हैदराबाद से बदला। स्टीवन स्मिथ और एरॉन फिंच दोनों बल्लेबाज मचा रहे हैं गदर। दोनों वॉरियर्स पिछले मुकाबले में बने वीर अलावा इसके उत्थप्पा भी रंग पकड़ने लगे हैं पिछली बार के कप्तान रॉस टेसर का न चलना जरूर टीम कि सिरर्दर्दी है अलावा इसके हैदराबाद के खिलाफ भी युवराज का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।गेंदबाजी में भी इस टीम के पास है पेस अटैक में धारदार जोड़ी। भुवी और डिंडा की सटीक गेंदबाजी को अगर फिर मिशेल मार्श का साथ मिला तो पुणे घर पर डुबा सकती है सनराइजर्स का सूरज।मचाएंगे सनराइजर्स सनसनी?सनराइजर्स की टीम ने शुरुआत में जरुर अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया लेकिन पिछले मैच में नाइट राइडर्स ने इस टीम को धोया बुरी तरह। पार्थिव पटेल और कैमरुन व्हाइट रन बनाने में हो रहे हैं कामयाब लेकिन कप्तान संगाकारा नहीं खेल पा रहे बड़ी पारी। मिडिल ऑर्डर में परेरा जमा रहे हैं पंच लेकिन उनके साथ साथ बाकी बल्लेबाजों को जीत के लिए लगाना होगा एड़ी चोटी का जोर।वहीं बॉलिंग की अगुवाई कर रहे हैं स्पीडगन डेल स्टेन जिन्हें पीटना किसी भी बल्लेबाज के लिए होता है टेड़ी खीर। वहीं इशांत भी दे रहे हैं स्टन का अच्छा साथ। फिरकी में भी है अमित मिश्रा के तौर पर इस टीम के साथ ऐसा उस्ताद जो ना सिर्फ रनों पर अंकुश लगा सकता है बल्कि विकेट झटकने में भी है माहिर।तो देखना होगा इस लंकाई ललकार में हैदराबाद की टीम फिर करती है पुणे को पस्त या फिर पुणे के वॉरियर्स लेते हैं पिछली हार का बदला।