पोंटिंग के सामने होगी माही आर्मी

0

रंगीन क्रिकेट में आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच। सुपरकिंग्स का यह पहला मुकाबला है लेकिन मुंबई हार के बाद करेगी पहली जीत हासिल करने की कोशिश।आईपीएल सिक्स के सबसे बड़े मुकाबले में आज पहले मैच में हारने वाली वाली मुंबई की टीम की भिड़ंत होगी 2 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से। यह मुकाबला आज शाम 8 बजे चेन्नई… पोंटिंग के सामने होगी माही आर्मी

रंगीन क्रिकेट में आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच। सुपरकिंग्स का यह पहला मुकाबला है लेकिन मुंबई हार के बाद करेगी पहली जीत हासिल करने की कोशिश।आईपीएल सिक्स के सबसे बड़े मुकाबले में आज पहले मैच में हारने वाली वाली मुंबई की टीम की भिड़ंत होगी 2 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से। यह मुकाबला आज शाम 8 बजे चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे चेन्नई के मैदान पर सुपरकिंग्स का कमाल का रिकॉर्ड है और यहां पर खेले गए 32 में से 21 नें चेन्नई ने जीत दर्ज की है जबकि चेपॉक में मुंबई और चेन्नई के बीच 3 मुकाबलों में 2 चेन्नई और एक मुंबई के नाम रहा हैं।पहली जीत पर मुंबई की नज़रमुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में सिर्फ 2 रन से शिकस्त मिली थी। हार की सबसे बड़ी वजह पॉन्टिंग के खराब फैसले रहे थे। जाहिर है पहले मैच में टीम की ताकत और कमज़ोरियों से पंटर अब वाकिफ हो गए होंगे और उम्मीद की जानी चाहिए कि चेन्नई के खिलाफ वो अलग कप्तान नजर आएंगे। अच्छी बात यह है कि पहले मैच में दिनेश कार्तिक ने आतिशी 60 रन बनाए लेकिन रोहित शर्मा को भी रंग में लौटना होगा। अलावा इसके मुंबई को ज़रूरत पड़ने पर पोलार्ड को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करने के बारे में सोचना होगा। इधर गेंदबाज़ी में मुंबई को एक बार फिर मलिंगा की कमी खलेगी लेकिन इस बार वजह चोट नहीं बल्कि चेन्नई में लंका के खिलाड़ियों के खेलने पर लगी रोक हैं। हालांकि इंडियंस ने बैंगलोर को 156 रन पर रोक दिया था और युवा बुमराह, भज्जी और जॉनसन की तिकड़ी ने कसी हुई गेंदबाज़ी की थी।लेकिन मुनफ पटेल की डेथ ओवर्स में जमकर पिटाई चेन्नई के पास लंबी चौड़ी धूमधड़ाका बल्लेबाज़ों की फेहरिस्त के चलते चिंता बन सकती है।सुपर किंग्स दिखाएंगे चमकपिछले तीन सीज़न में फाइनल में पहुंच कर दो खिताब जीतने वाली चेन्नई की टीम की नज़र जीत से आईपीएल सिक्स का आगाज़ करने पर होगी। धोनी की सुपरकिंग्स को फटाफट क्रिकेट की सबसे बैलेंसड टीम माना जाता है। बल्लेबाज़ी में जहां माइक हसी, मुरली विजय, सुरेश रैना, एस बद्रीनाथ और खुद कप्तान धोनी हैं तो वही गेंदबाज़ी में डर्क नैनस, हिल्फनहॉस और आर अश्विन हैं। यही नहीं जडेजा, ब्रॉवो और एल्बी मॉर्कल के रूप में टीम के पास तीन धाकड़ ऑलराउंडर भी हैं। जाहिर है एक तरफ मुंबई की नज़रें जहां जीत के ट्रैक पर लौटने की हैं तो वहीं धोनी की चेन्नई का घर पर जीत का दावा भी मज़बूत हैं।इसमें कोई शक नहीं है कि यह जंग होगी जोरदार लेकिन इस फाइट में कुछ खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी टक्कर। पॉन्टिंग के सामने हसी होंगे तो भज्जी और अश्विन के बीच भी होगी रोचक जंग। रंगीन रण में अब क्रिकेट के दो दिग्गज होंगे आमने सामने। दो बार की चैंपियन चेन्नई के कप्तान धोनी करेंगे अब मास्टर ब्लास्टर से दो-दो हाथ लेकिन मुश्किल उन फैन्स के लिए होगी जो मास्टर के मास्टर स्ट्रोक्स भी देखना चाहते हैं और धोनी का हैलीकॉप्टर शॉट भी।पॉन्टिंग बनाम हसीकल तक एक टीम में साथ-साथ करते थे विरोधियों के हौसले पस्त लेकिन अब एक-दूसरे को देंगे पटखनी। पंटर मुंबई इंडियन्स के कप्तान है तो हसी चेन्नई के सुपरकिंग लेकिन अब झमाझम क्रिकेट में दोनों दोस्त देंगे एक दूसरे को चैलेंज।भज्जी बनाम अश्विनफिरकी के इन दो फनकारों के बीच तो हमेशा से रहा है स्टांग क्मपिटिशन लेकिन मसाला क्रिकेट में अब ये दोनों अलग अलग टीमों से बिछाएंगे फिरकी का जाल। देखना होगा मुंबई और चेन्नई के इस हाई वॉल्टेज मुकाबले में भज्जी पड़ते हैं अश्विन पर भारी या फिर अश्विन की फिरकी करती है मुंबई को फुस्स।रैना बनाम रोहितटीम इंडिया के यह दोनों बल्लेबाज हैं अपनी-अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर की जान और दोनों चाहेंगे अपनी अपनी टीम से बरसाए खूब रन तो देखना होगा फटाफट क्रिकेट के इस फन में रोहित खेलते हैं धुआंधार पार या फिर रैना हिलाते हैं मुंबई की दुनिया।