पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से केंद्रीय अनुबंध करने वाले खिलाड़ी अगर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के स्तर की मैच फिटनेस कायम रखने में विफल रहते हैं तो वे अपने वेतन का 25 फीसदी गंवा सकते हैं.
एनसीए में मुख्य कोच मोहम्मद अकरम ने कहा कि इस हफ्ते अधिकांश केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों और कुछ अन्य का लाहौर में दोबारा फिटनेस परीक्षण हुआ है.
अकरम ने कहा, ‘यह लाहौर में जून जुलाई में हुए फिटनेस शिविर के बाद का हिस्सा है. पिछले शिवर में खिलाड़ियों को कह दिया गया था कि उन्हें एनसीए के कोचिंग पैनल और फिटनेस ट्रेनर द्वारा तय मानक को पूरा करना होगा.’ अकरम ने कहा कि 17 चरण के फिटनेस परीक्षण के नतीजे एक हफ्ते में पता चलेंगे.
पूर्व टेस्ट गेंदबाज और गेंदबाजी कोच अकरम ने कहा, ‘हमने उन्हें बता दिया है कि अगर कोई खिलाड़ी जरूरी स्तर को पूरा करता नहीं पाया गया तो अगले चार महीने के लिए उसके अनुबंधित वेतन में से 26 फीसदी काट दिया जाएगा.’