आईपीएल-6 के छठें मैच में पुणे वैरियर्स और किंग्स अलेवन पंजाव के बीच हुए पहले मुकाबले में पंजाब में पुणे को 8 विकेट से हरा दिया है। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर से पहले ही पुणे के 100 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।किंग्स अलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट हालांकि सस्ते में आउट हो गए, लेकिन गिलक्रिस्ट ने तेजी से शुरूआत दी, जिसके बाद वोहरा और मनदीप न…
आईपीएल-6 के छठें मैच में पुणे वैरियर्स और किंग्स अलेवन पंजाव के बीच हुए पहले मुकाबले में पंजाब में पुणे को 8 विकेट से हरा दिया है। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर से पहले ही पुणे के 100 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।किंग्स अलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट हालांकि सस्ते में आउट हो गए, लेकिन गिलक्रिस्ट ने तेजी से शुरूआत दी, जिसके बाद वोहरा और मनदीप ने बेहतरीन खेल का मुजाहरा किया। मनदीप 31 रन बना कर पवेलियन लौटे। पंजाब के बल्लेबाज मनन वोहरा ने नाबाद 43 रन व डेविड हसी 08 रन पर नाबाद रहे। पुणे की ओर से मैथ्यूज और रोहित शर्मा को 1-1 विकेट मिले।इससे पहले,पुणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। लेकिन बल्लेबाजी करने उतरी पुणे टीम के बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे।वहीं, सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भी पुणे को कोई भी बल्लेबाज ने रन गति बढाने में कामयाब हुआ औऱ न ही विकेट पर टिक कर ही खड़े रह सके। पुणे की हालत इतनी पतली हो गई थी कि पुणे ने 9 वें ओवर में महज 32 रन पर तीन महत्वपूर्ण 3 विकेट गवां दिए थे। पुणे की ओर से सर्वाधिक 25 रन नायर ने बनाए जबकि उथप्पा ने 19 रनों का योगदान किया।किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 9 विकेट खोकर कुल 99 रन ही बना पाई है। पंजाब को यह मुकाबला जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवरों में कुल 100 रन बनाने थे, जिसे पंजाब ने महज 2 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर से 7.4 ओवर पहले ही हासिल कर लिया।गौरतलब है आईपीएल सत्र की सबसे कमजोर टीम पुणे वैरियर्स इंडिया ने इस सत्र में भी बेहद खराब शुरूआत कही जा सकती है। पहले मैच में भी पुणे सनराईजर्स हैदराबाद टीम के हाथों परास्त हो गई थी।