लंदन | ब्रिटेन की मीडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की और महेंद्र सिंह धोनी के खिलाडिय़ों को सबसे जोशीली टीम और इस प्रतिष्ठित खिताब की हकदार करार दिया। भारत ने कल रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर अंतिम बार हो रही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। ब्रिटेन के लगभग सभी समाचार पत्रों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत के आलराउंड प्रदर्शन की तारीफ की।
‘डेली टेलीग्राफ’ ने अपने शीर्षक में लिखा, ‘‘विभिन्न शैलियों के संगम ने भारत को एजबस्टन में इंग्लैंड पर जीत का हकदार बनाया।’’ समाचार पत्र ने कहा, ‘‘अंत में सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत हुई। भारत के पास बल्लेबाजी में सबसे अधिक ताकत, क्षेत्ररक्षण में सबसे अधिक चपलता और गेंदबाजी में सबसे अधिक विविधता मौजूद थी।’’
‘द गार्डियन’ ने अपनी खबर की शुरूआत इन शब्दों से की, ‘‘निसंदेह टूर्नामेंट की सबसे जोशीली टीम भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती।’’ समाचार पत्र ने कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से लगभग 12 घंटे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच खेल रही थी और अब उन्हें द ओवल में दो टी20 मैचों के पहले मैच के दोबारा उनका सामना करना है। काफी क्रिकेट खेला जा रहा है, पहले भी ऐसा सुना गया था।’’