भारतीय टीम की जीत में गेंदबाजों ने निभाई महत्‍वपूर्ण भूमिका

0

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने शुक्रवार को हुए मैच में हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। कोहली ने अगर गेंदबाजी में कमाल किया, तो गेंदबाजों ने भी गदर मचाया। खासकर टीम इंडिया की पेस बैट्री ने कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को दिन में ही तारे दिखा दिए।चली भुवनेश्‍वर-उमेश-ईशांत की तिगड़ीवेस्टइंडीज़ के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में टीम इंडिया के तेज़ गे… भारतीय टीम की जीत में गेंदबाजों ने निभाई महत्‍वपूर्ण भूमिका

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने शुक्रवार को हुए मैच में हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। कोहली ने अगर गेंदबाजी में कमाल किया, तो गेंदबाजों ने भी गदर मचाया। खासकर टीम इंडिया की पेस बैट्री ने कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को दिन में ही तारे दिखा दिए।चली भुवनेश्‍वर-उमेश-ईशांत की तिगड़ीवेस्टइंडीज़ के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने ऐसा समां बांधा की पूरा स्टेडियम लगातार तालियों की आवाज़ से गूंजता रहा। पिछले मैच में साढ़े तीन सौ के करीब रन लुटाने के बाद अगले ही मैच में बॉलर्स ने विंडीज़ की बत्ती गुल कर दी। भुवनेश्वर, उमेश और ईशांत की तिकड़ी ने गेल एंड कंपनी का कर दिया काम तमाम। टीम इंडिया की पेस बैट्री ने क्वींस पार्क के मैदान पर 23 ओवरों में सिर्फ 91 रन देकर 8 मेजबान बल्लेबाज़ों को पैवेलीयन की राह दिखाई। भुवनेश्वर की स्विंग ने मचाई सनसनीपिछले मैच में भुवनेश्‍वर को बाहर बिठाने की गलती कितनी बड़ी थी ये भुवनेश्नर ने शुरुआत में ही साबित कर दिया। भुवी ने अपनी स्विंग का जौहर दिखाते हुए गेल को तीसरे ही ओवर में विकेट के पीछे लपकवा दिया… वहीं पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले डैरन ब्रैवो और कीरोन पोलार्ड को तो भुवी ने मैदान टिकने का मौका भी नहीं दिय। दोनों को अपनी कमाल की गेंदों से भुवी ने स्लिप्‍स में लपकवा दिया। भुवी ने 8 ओवर में महज़ 29 रन देकर 3 शिकार किएउमेश की उड़ानउमेश यादव की बुलेट की रफ्तार से आती गेंदों का वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था। अपने पहले स्पैल में उमेश ने वेस्टइंडीज़ के रन रोके, तो वहीं दूसरे स्पैल में हासिल किए लगातार तीन ओवरों में तीन विकेट। उमेश ने ब्रावो, रामदीन और सैमी को पैवेलियन की राह दिखा कर टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी। उमेश ने 8 ओवर में 32 रन देकर 3 सफलताएं हासिल कीं।पटरी पर लौटी राजधानी एक्सप्रेसटीम के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा ने भी दिखाई वेस्टइंडीज़ के इनफॉर्म बल्लेबाज़ों को पैवेलियन की राह। पिछले मैच में भारत को अपने बल्ले की सूनामी से रौंदने वाले जॉनसन चार्ल्स इस मैच में भी घातक होते दिखाई दे रहे थे। लेकिन ईशांत ने कंडीशंस का फायदा उठाते हुए चार्ल्स की पारी को खतरनाक होने से पहले ही खत्म कर दिया। अलावा इसके ईशांत ने अपनी आउटस्विंग के ज़रिए मार्लोन सैम्यूल्स को अपना शिकार बनाया। ईशांत ने 7 ओवर में महज़ 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए।जाहिर है वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैच में भारतीय गेंदबाज़ी का वापस फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।