भारत की ओलंपिक में वापसी!

0

खेलमंत्री जितेन्द्र सिंह के मुताबिक आईओसी खेल मंत्रालय की कई बातों से सहमत है। इससे एक बार फिर भारत की ओलंपिक में वापसी तय हो गई है।आज भारतीय ओलंपिक, संघ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय की लुसान में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में आईओसी ने कहा कि स्पोर्ट्स कोड पर वह भारतीय खेल मंत्रालय के साथ काम करने को तैयार है। ऐसे में भारतीय खेल संघों को… भारत की ओलंपिक में वापसी!

खेलमंत्री जितेन्द्र सिंह के मुताबिक आईओसी खेल मंत्रालय की कई बातों से सहमत है। इससे एक बार फिर भारत की ओलंपिक में वापसी तय हो गई है।आज भारतीय ओलंपिक, संघ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय की लुसान में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में आईओसी ने कहा कि स्पोर्ट्स कोड पर वह भारतीय खेल मंत्रालय के साथ काम करने को तैयार है। ऐसे में भारतीय खेल संघों को स्पोर्ट्स कोड मानने को मजबूर होना पड़ेगा।खेलमंत्री जितेंद्र सिंह ने आज के दिन को भारतीय खेलों के लिए बड़ा दिन माना है। उनके मुताबिक़ अब भारतीय ओलिंपिक संघ आईओसी और भारतीय सरकार एक साथ काम करने को तैयार हैं। भारत के ओलिंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा भी इस बैठक का हिस्सा थे। उन्होंने भी इस बैठक के कामयाब होने पर खुशी जताई।बता दें कि पिछले साल दिसंबर 2012 में भारत को ओलंपिक संघ ने सस्पेंड कर दिया था क्योंकि भारत के ज्यादातर खेल संघ ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन कर रहे थे।माना जा रहा है कि अब हालात पहले से बेहतर हैं और आज की मीटिंग से भारत की ओलंपिक खेलों में वापसी की राह खुल सकती है।