इमालवा – हेदराबाद | बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 135 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी भारत की ओर से 22 टेस्ट मैच जीतकर सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। चेतेश्वर पुजारा को 204 रनों की पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। भारत के पहली पारी में 266 रनों की भारी बढ़त के जवाब में मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 131 रनों पर ढेर हो गई। मैच के चौथे दिन 74 रनों से आगे खेलने उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम दिन के पहले सत्र में ही आठ विकेट गंवा दिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल चार बल्लेबाज ईडी कोवान 44, डेविड वार्नर 24, माइकल क्लार्क 16 और मैथ्यू वेड 10 रन दो दो अंकों तक पहुंच सके। मैच के चौथे दिन इशांत शर्मा ने शेन वाटसन (9) को धोनी के हाथों कैच कराकर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने दिन के पहले सत्र में ही कंगारुओं को समेट दिया।
पुजारा, मुरली का कमाल
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 237 रनों के जवाब में भारत ने 503 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पहली पारी में वीरेंद्र सहवाग के महज 6 रन बनाकर आउट होने के बाद लगा कि भारतीय पारी बिखर जाएगी।
लेकिन चेतेश्वर पुजार और मुरली विजय ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 370 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के मंसूबे पर पानी फेर दिया। पुजारा 204 जबकि मुरली विजय 167 रन बनाकर आउट हुए। महेंद्र सिंह धोनी ने महज 43 गेंदों में 44 और विराट कोहली ने 34 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम का स्कोर 500 के पार पहुंचा दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
सीरीज के पहले मैच की तरह ही भारतीय गेंदबाजों ने हैदराबाद टेस्ट में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीन शुरुआती झटके दिए। बाकी का काम स्पिनरों ने कर दिया।
भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन ही 9 विकेट गिरने के बाद ही पारी घोषित कर दी। लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिल सका। आर अश्विन ने पहली पारी में एक और दूसरी में पांच विकेट झटके।
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दोनों पारियों में मिलाकर 6 विकेट लिए। उन्होंने दोनों पारियों में 3-3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। हरभजन को दो जबकि इशांत शर्मा को एक सफलता हाथ लगी।