भुवनेश्वर ने जगाई मोहाली में जीत की उम्‍मीद

0

गेंदबाज़ों पर आज रहेगा कंगारुओं को निपटाने का दबाव लेकिन इसकी शुरुआत कल स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार ने कर दी थी। भुवनेश्वर ने तीन विकेट झटक कंगारुओं को धकेल दिया बैकफुट पर।टीम इंडिया के इस स्पीडस्टार ने अपनी धांसू धार से जगा दी मोहाली टेस्ट में जीत की उम्मीदें। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी रफ्तार के बलबूते टीम इंडिया को बिठा दिया कि चौथे दिन का खे… भुवनेश्वर ने जगाई मोहाली में जीत की उम्‍मीदगेंदबाज़ों पर आज रहेगा कंगारुओं को निपटाने का दबाव लेकिन इसकी शुरुआत कल स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार ने कर दी थी। भुवनेश्वर ने तीन विकेट झटक कंगारुओं को धकेल दिया बैकफुट पर।टीम इंडिया के इस स्पीडस्टार ने अपनी धांसू धार से जगा दी मोहाली टेस्ट में जीत की उम्मीदें। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी रफ्तार के बलबूते टीम इंडिया को बिठा दिया कि चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद ड्राइविंग सीट पर। दूसरी पारी में भुवी के दम के सामने फुस्स साबित हुए कंगारू बल्लेबाज।भुवी ने सबसे पहले बनाया कंगारू ओपनर वॉर्नर को अपना शिकार। दूसरी पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर किया वॉर्नर का चलता। इसके बाद यंगिस्तान की जान भुवनेश्वर कुमार का अगला शिकार बने एड कॉवन लेकिन मजे की बात यह कि दो विकेट लेने के बाद भी भुवी का कहर नहीं रुका और उन्होंने पहली पारी में 92 रन बनाने वाले स्मिथ की गिल्लियां बिखेरकर तोड़ दी कंगारुओं की कमर।आकंड़ो पर नजर डाले तो चौथे दिन भुवी ने फेंके कुल आठ ओवर जिसमें उन्होंने लिए तीन विकेट। इससे पहले हैदराबाद टेस्ट में भी भुवनेश्वर ने पहली पारी में झटके थे लगातार तीन विकेट और फिर अब मोहाली में चला उन्होंने दिया कंगारुओं को जोर का झटका धीरे से। उम्मीद है कि टीम इंडिया का ये स्पीडस्टार मोहाली टेस्ट के पांचवे दिन भी करेगा कंगारूओं का इसी तरह काम तमाम और अपनी कहर बरपाती गेंदों से लेगा ना सिर्फ कंगारू बल्लेबाजों का इम्तिहान बल्कि बंधवाएगा टीम इंडिया के सिर भी जीत का सेहरा।