इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्यौफ्री बायकाट का मानना है कि क्रिकेट से भ्रष्टाचार के सफाये के लिये भारत को सट्टेबाजी को वैध बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएल की साख को धब्बा लगाने वाली फिक्सिंग एशियाई देशों में अधिक चलन में है।बायकाट ने कहा, इसे पूरी तरह से रोकने के लिये भारत में सट्टेबाजी के व्यवसाय को वैध करना होगा। यह अवैध है लिहाजा लोग इसे करते ह…
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्यौफ्री बायकाट का मानना है कि क्रिकेट से भ्रष्टाचार के सफाये के लिये भारत को सट्टेबाजी को वैध बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएल की साख को धब्बा लगाने वाली फिक्सिंग एशियाई देशों में अधिक चलन में है।बायकाट ने कहा, इसे पूरी तरह से रोकने के लिये भारत में सट्टेबाजी के व्यवसाय को वैध करना होगा। यह अवैध है लिहाजा लोग इसे करते हैं। उन्होंने आगे कहा, जब अमेरिका में बीयर अवैध थी जब अवैध शराबखोरी और उसमें सभी माफिया किस्म के लोग इसमें शामिल थे लिहाजा सट्टेबाजी में खराब किस्म के लोगों की भागीदारी देखने को मिलती थी।बायकाट ने कहा कि भारत सरकार इतनी आसानी से सट्टेबाजी का वैधीकरण नहीं करेगी क्योंकि उसे बदलाव पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, कई लोगों ने भारत सरकार को क्रिकेट में सट्टेबाजी वैध करने का सुझाव दिया। घुड़दौड़ में भी यह वैध है और इससे वहां भ्रष्टाचार खत्म हो गया, लेकिन आपको पता है कि यह कैसा है। भारत सरकार को बदलाव पसंद नहीं है। आप उसे समझाने की कोशिश करेंगे और उसे पसंद नहीं आएगा।बायकाट ने आगे कहा कि फिक्सिंग की समस्या एशियाई देशों में अधिक देखने को मिलती है। बायकाट ने कहा, दूसरे देशों में ऐसा नहीं है। मैं भारतीयों, पाकिस्तानी या बांग्लादेशियों के खिलाफ नहीं हूं। मुझे एशिया पसंद है और यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।उन्होंने कहा, लेकिन मैं सच कह रहा हूं। एशिया में फिक्सिंग की समस्या अधिक है। जब मैच पर इतना कुछ दाव पर लगा होता है तो यह समस्या फिर पैदा हो जाती है। बायकाट ने हालांकि कहा कि क्रिकेट से भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म कर पाना असंभव है । उन्होंने कहा, कितने भी एहतियात के उपाय कर लिये जाये। इंसानी स्वभाव यही है कि वह व्यवस्था को धता बताने की कोशिश करता है, कुछ अवैध करने की कोशिश करता है। यह सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं है। हर जगह ऐसा ही है।उन्होंने कहा, एशिया में यह अधिक हो रहा है और एशियाई खिलाड़ी इससे अधिक जुड़े हैं । एसेक्स के लिये खेलने वाला पाकिस्तानी लेग स्पिनर (दानेश कनेरिया) इससे जुड़ा था। मैं हमेशा इससे चिंतित रहता हूं और सभी को चिंतित होना चाहिए।