महिलाओं के लिए शुरू हो आईपीएल: अंजुम चोपड़ा

0

बीसीसीआई को विश्‍व का सबसे बड़े क्रिकेट बोर्ड का दर्ज प्राप्‍त है लेकिन यहां पर भी महिला क्रिकेटरों के खिलाफ अनदेखी की खबरें समय-समय पर मीडिया में आती रही हैं। इसी कड़ी में महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्‍तान अंजुम चोपड़ा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आईपीएल जैसा टूर्नामेंट महिलाओं के लिए भी होना चाहिए।बेंगलूर में मीडिया से मुखातिब होने हुए अंजुम ने क… महिलाओं के लिए शुरू हो आईपीएल: अंजुम चोपड़ाबीसीसीआई को विश्‍व का सबसे बड़े क्रिकेट बोर्ड का दर्ज प्राप्‍त है लेकिन यहां पर भी महिला क्रिकेटरों के खिलाफ अनदेखी की खबरें समय-समय पर मीडिया में आती रही हैं। इसी कड़ी में महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्‍तान अंजुम चोपड़ा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आईपीएल जैसा टूर्नामेंट महिलाओं के लिए भी होना चाहिए।बेंगलूर में मीडिया से मुखातिब होने हुए अंजुम ने कहा कि अगर देश में महिला क्रिकेटरों को भी आगे बढ़ाना है तो उन्‍हें भी आईपीएल जैसे टूर्नामेंट का हिस्‍सा बनाना होगा। उन्‍होंने कहा कि मैं यह नहीं कहती कि आईपीएम में महिलाओं को पुरुषों के साथ खिलाओं बल्कि बीसीसीआई को चाहिए कि वह आईपीएल जैसा टूर्नामेंट महिलाओं के लिए बनाए।यह पूछने पर कि क्‍या वह बीसीसीआई की तरफ से महिला क्रिकेटरों के लिए उठाए गए कदम से खुश हैं तो अंजुम ने कहा कि वह सही दिशा में काम कर रही है लेकिन इसके साथ भी कई ऐसे मुद्दे है जिनपर अभी काम किया जा सकता है।अंजुम ने कहा,‘बेवन मेरा पसंदीदा पुरूष क्रिकेटर है जबकि रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाड़ियों में मुझे डिविलियर्स पसंद है। मैं वकार यूनिस के सामने बल्लेबाजी करना पसंद करती। वह बेहतरीन गेंदबाज थे।’