मास्टर ब्‍लास्‍टर बनेंगे ‘मर्द’

0

इधर सचिन इन दिनों क्रिकेट से भले ही दूर हों लेकिन समाज के लिए सचिन अपनी ज़िम्मेदारी ज़रूर निभा रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सचिन ने मर्द बनने का फैसला लिया है।क्रिकेट का भगवान अब भारतवासियों को शालीनता का पाठ सिखाएगा। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सचिन ने आवाज़ उठाने का फैसला लिया है। दरअसल सचिन सपोर्ट करने जा रहे हैं फरहान अख्तर की मर्द… मास्टर ब्‍लास्‍टर बनेंगे ‘मर्द’इधर सचिन इन दिनों क्रिकेट से भले ही दूर हों लेकिन समाज के लिए सचिन अपनी ज़िम्मेदारी ज़रूर निभा रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सचिन ने मर्द बनने का फैसला लिया है।क्रिकेट का भगवान अब भारतवासियों को शालीनता का पाठ सिखाएगा। देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सचिन ने आवाज़ उठाने का फैसला लिया है। दरअसल सचिन सपोर्ट करने जा रहे हैं फरहान अख्तर की मर्द मुहिम। एक्टर डायरेक्टर फरहान अख्तर ने अपनी मर्द यानि मेन अगेंस्ट रेप एंड डिसक्रिमेनशन के तहत औरतों की हिफाज़त की मुहिम शुरू कर रखी है और इसके लिए एक आईपीएल के मैच के दौरान तो वो सभी दर्शकों को मूंछे पहना चुके हैं।अपनी इसी मुहिम के लिए अब फरहान सचिन की आवाज़ में कविता रिकॉर्ड करना चाहते हैं। मास्टर इसके लिए राज़ी भी है और अब जल्द ही म्यूज़िक डायरेक्टर शंकर एहसान लॉय के म्यूज़िक स्टूडियों में सचिन अपनी आवाज़ जावेद अख्तर को लिखी इस कविता को देंगे।सचिन मौजूदा भारत के सबसे बड़े सितारे हैं और उनके साथ ने हमे महिलाओं के लिए सुरक्षित समाज की मुहिम में और ताकत दी है, मैं सचिन का तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं और मैं उनका बहुत आभारी हूं कि वो इस मुहिम में हमारे साथ हैं। वैसे यह पहला मौका नहीं है कि सचिन समाज को सजग करने के लिए इस तरह की मूवमेंट्स से जुड़े हों। पोलियों से लेकर पानी बचाने के लिए मास्टर आम जनता से अपील करते आए हैं और हर बार सचिन के साथ से ऐसे सोशल मैसेज आम लोगों तक ज्यादा बेहतर तरीके से पहुंचे हैं।