मियामी मास्‍टर्स के क्वार्टर फाइनल में सानिया

0

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर भारतीय उम्मीदें बरकरार रखी, जबकि रोहन बोपन्ना और उनके साथी राजीव राम की हार के साथ पुरुष युगल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।सानिया और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स ने दूसरे दौर में जर्मिला गाजदोसोवा और सैबाइन लिसिकी की… मियामी मास्‍टर्स के क्वार्टर फाइनल में सानिया

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर भारतीय उम्मीदें बरकरार रखी, जबकि रोहन बोपन्ना और उनके साथी राजीव राम की हार के साथ पुरुष युगल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।सानिया और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स ने दूसरे दौर में जर्मिला गाजदोसोवा और सैबाइन लिसिकी की जोड़ी को 6-1, 3-6, 10-7 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला सरा ईरानी और राबर्टा विन्सी से होगा। वहीं पुरुष युगल के दूसरे दौर में बोपन्ना और राम की गैरवरीय जोड़ी को मार्सेल ग्रेनोलर्स और मार्क लोपेज की जोड़ी से 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। सोमदेव देववर्मन पहले ही पुरुष एकल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के हाथों हार गये थे। लिएंडर पेस और महेश भूपति भी पुरुष युगल में अपने . अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाये थे।वहीं मौजूदा अमेरिकी ओपन चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त एंडी मर्रे ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-3 से हराकर मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनायी।चार साल पहले यह टूर्नामेंट जीतने वाले मर्रे ने 29वीं वरीय दिमित्रोव को हराने के लिये एक घंटा 54 मिनट का समय लिया। उन्होंने कुल नौ ऐस जमाये। मर्रेका अगला मुकाबला इटली के आंद्रिया सेपी से होगा। इस 16वीं वरीय खिलाड़ी ने ब्राजील के थामस बेलुची को 7-5, 4-6, 6-2 से हराया। इस बीच फ्रांस के आठवीं वरीय रिचर्ड गास्केट ने 28वीं वरीय रूसी खिलाड़ी मिखाइल यूज्नी को 6-3, 6-4 से जबकि दसवीं वरीय स्पेनिश निकोलस अलमार्गो ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को 6-3, 6-4 से हराया। फ्रांस के छठी वरीय जो विल्‍फ्रेंड सोंगा भी फिनलैंड के जेरको नेमीनेन को 6-3, 6-3 से हराकर अगले दौर में पहुंच गये हैं।महिलाओं के वर्ग में चीन की ली ना ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के साथ क्वार्टर फाइनल मुकाबले की नींव रखी। उन्होंने स्पेन की गार्बिनमुगुरुजा को 7-6, 6-2 से पराजित किया। सेरेना को जीत के लिये संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने स्लोवाकिया की 13वीं वरीय डोमिनिका चिबुलकोवा को 2-6, 6-4, 6-2 से हराया।