पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक इस समय अपनी टीम के लिए ‘एमएस धोनी’ बने हुए हैं जो पाक टीम को लगातार धोनी की तरह बल्लेबाजी कर जीता रहे है मैच। वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में बारिश की वजह से पाक टीम को 31 ओवर में 189 रन का मुश्किल टारगेट मिला और इस टारगेट को पाक के धोनी यानि मिस्बाह ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को दिला दी धोनी के स्टाइल में आ… पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक इस समय अपनी टीम के लिए ‘एमएस धोनी’ बने हुए हैं जो पाक टीम को लगातार धोनी की तरह बल्लेबाजी कर जीता रहे है मैच। वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में बारिश की वजह से पाक टीम को 31 ओवर में 189 रन का मुश्किल टारगेट मिला और इस टारगेट को पाक के धोनी यानि मिस्बाह ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को दिला दी धोनी के स्टाइल में आखिरतक खेलकर 6 विकेट से जीत।मिस्बाह और धोनी की बल्लेबाज़ी का अंदाज़ भी लगभग एक ही है। बेलौस, निडर और परिस्थितियों के हिसाब से बैटिंग करना। धोनी और मिस्बाह अपनी-अपनी टीम को लीड करते है और टीम की जीत में अपनी पारी से देते हैं बेमिसाल योगदान। मिस्बाह अब उन खिलाडियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए है जिन्होंने चेज करते हुए 1000 से ऊपर रन बनाएं हों। लक्ष्य का पीछा करते हुए मिस्बाह का औसत हैं 87.57 जबकि उनसे ऊपर धोनी का औसत है सौ से ऊपर का (100.09 का)। रनों का पीछा करते हुए धोनी 54 पारी में से 33 बार नाबाद रहे तो वही पाकिस्तानी धोनी 32 में से 18 मौके पर नॉटआउट रहे है। धोनी का करियर औसत लगभग 52 (51.45) का है तो वही मिस्बाह का एवरेज है 44.18 का।हालांकि मिस्बाह ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है और वो रिकॉर्ड है बिना कोई शतक लगाए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की फहरिस्त में पहला पायदान मिलने का। मौजूदा सीरीज़ में पाक के धोनी ने इस सीरीज़ में खेलें है धोनी की तरह की हैलिकॉप्टर शॉट्स और सीरीज़ में मिस्बाह का बल्ला रनों की बरसात रह रहा है। वो 4 मैच में अपनी 197 रन बनाकर पाक के टॉप स्कोरर है। साथ ही साल 2013 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी है मिस्बाह ( मैच 17, 745 रन ) तो पाकिस्तान के धोनी लगातार अपने बल्ले और कप्तानी से भारत के धोनी की तरह कर रहे धमाल।