चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के चलते दो दिन में दूसरी बार मीडिया का सामना करने से बचे लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कप्तान का बचाव करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि वह एकांत में रहने वाला व्यक्ति है।रिपोर्ट के मुताबिक मैच के बाद जब यह पूछा गया कि आखिर धोनी क्यों मीडिया के सवालों का सामना करने नहीं आए तो फ्लेमिंग…
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के चलते दो दिन में दूसरी बार मीडिया का सामना करने से बचे लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कप्तान का बचाव करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि वह एकांत में रहने वाला व्यक्ति है।रिपोर्ट के मुताबिक मैच के बाद जब यह पूछा गया कि आखिर धोनी क्यों मीडिया के सवालों का सामना करने नहीं आए तो फ्लेमिंग ने कहा, यह उसकी शैली है। इस मामले में मैं अच्छी तरह से टीम का प्रतिनिधित्व कर सकता हूं।उन्होंने कहा, वह मीडिया से काफी बात नहीं करता, आपको यह बात पता है। वह काफी प्रतिबद्ध है। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं।इससे पहले, आईपीएल फाइनल की पूर्व संध्या पर भी घोषणा की गई थी कि दोनों टीमों (चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स) के कप्तानों की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी लेकिन अंतिक समय में कार्यक्रम बदल दिया गया और दोनों कप्तानों की जगह दोनों टीमों के कोचों ने मीडिया से बात की।गौरतलब है अभिनेता विंदू दारा सिंह को एक से अधिक मैचों में धोनी की पत्नी साक्षी के साथ देखा गया था और इस अभिनेता की गिरफ्तारी के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स टीम पर भी स्पाट फिक्सिंग का साया मंडराने लगा है। यहां तक कि टीम के मालिक गुरुनाथ मयप्पन को भी पुलिस ने सट्टेबाजों के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।