रंगारंग क्रिकेट में आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा राजस्थान और मुंबई के बीच। इस जंग में दो उम्रदगज कप्तान होंगे एक दूसरे के सामने जो ले चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट।क्रिकेट के कर्मयुद्ध में अब मुंबई इंडियन्स की टक्कर होगी राजस्थान के रॉयल्स के साथ। एक टीम है अंडरडॉग्स तो दूसरी है खिताब की प्रबल दावेदार। ये टक्कर इसलिए भी खास है क्योंकि इस… रंगारंग क्रिकेट में आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा राजस्थान और मुंबई के बीच। इस जंग में दो उम्रदगज कप्तान होंगे एक दूसरे के सामने जो ले चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट।क्रिकेट के कर्मयुद्ध में अब मुंबई इंडियन्स की टक्कर होगी राजस्थान के रॉयल्स के साथ। एक टीम है अंडरडॉग्स तो दूसरी है खिताब की प्रबल दावेदार। ये टक्कर इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार जंग में दो ऐसे कप्तान आमने सामने हैं जो ले चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट।जीत की पटरी पर राजस्थानराजस्थान की टीम ने पिछले मुकाबले में पंजाब को किया आसानी से पस्त लेकिन मुंबई के खिलाफ मैदान मारने के लिए रॉयल्स को लगाना होगा एड़ी चोटी का ज़ोर। रॉयल्स की ओपनिंग जोड़ी फॉर्म में वॉटसन और रहाणे दोनों जमा रहे हैं रंग। ओपनिंग के अलावा द्रविड़, हॉज और संजू सैमसन भी मौका पड़ने पर दिखा रहे हैं हाथ। गेंदबाज़ी में कूपर, फॉल्कनेर और सिद्धार्थ त्रिवेदी की चौकड़ी से एक बार फिर है वैसे ही चमत्कार की उम्मीद है। जैसी चमक इन्होंने पंजाब के खिलाफ दिखाई थी, अलावा इसके पुराना रिकर्ड कहता है कि सितारों से भरी मुंबई पर 6 मैचों में 4 बार राजस्थान ही भारी पड़ी है। सितारों से सजी मुंबईराजस्थान जीत की पटरी पर है तो मुंबई ने भी पिछले मुकाबले में पुणे की हिलाई दुनिया। एकतरफा मुकाबले में मुंबई ने किया था रनों का पहाड़ खड़ा। मास्टर, दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा की तिकड़ी हैं मुंबई की जान लेकिन कप्तान पंटर ने अब तक किया है निराश। पॉन्टिंग ने अब तक चार मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए हैं लेकिन हिटर पोलार्ड अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं और राजस्थान के खिलाफ भी वो है लंबे लंबे छक्के टांगने के लिए बेताब।टीम की गेंदबाजी की कमान एक बार फिर मिचेल जॉनसन पर होगी जिन्होंने पिछले मुकाबले में झटके थे तीन विकेट। हालांकि स्टार बॉलर मलिंगा ने भी अपनी बल खाती गेंदों से बाधे रखा है बल्लेबाज़ों को। वहीं फिरकी में भज्जी और ओझा की जोड़ी रोकेगी राजस्थान का विजयी रथ तो पोलार्ड भई अपनी गेंदों से देते हैं टीम को वैरायटी। मंबई का पलड़ा मैच में जरूर भारी है लेकिन बल्लेबाज़ी के लिए मुश्किल विकेट और रॉयलस को होम एडवाटेज मुंबई को मात देने के लिए सही समीकरण बना सकता है।