आईपीएल में दूसरे मुकाबले में आपको फिर से देखने को मिल सकती है गेल की आतिश बल्लेबाज़ी क्योंकि गेल की टीम रॉयल चैलेंजर का मुकाबला होगा मुंबई इंडियंस। आज अगर गेल की आंधी आई तो मुंबई की दुनिया हिल जाएगी।आईपीएल सिक्स की शुरुआत में बैंगलोर ने रोंमांचक मुकाबले में दी थी मुंबई को 2 रन से मात लेकिन आज घर पर मुंबई बैंगलोर से बदला लेने के लिए उतरेगी। आज रात 8…
आईपीएल में दूसरे मुकाबले में आपको फिर से देखने को मिल सकती है गेल की आतिश बल्लेबाज़ी क्योंकि गेल की टीम रॉयल चैलेंजर का मुकाबला होगा मुंबई इंडियंस। आज अगर गेल की आंधी आई तो मुंबई की दुनिया हिल जाएगी।आईपीएल सिक्स की शुरुआत में बैंगलोर ने रोंमांचक मुकाबले में दी थी मुंबई को 2 रन से मात लेकिन आज घर पर मुंबई बैंगलोर से बदला लेने के लिए उतरेगी। आज रात 8 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी यह रॉयल फाइट। एक तरफ मुंबई के पास 7 मुकाबलों में 4 जीत हैं तो वहीं 8 में से 6 जीत के साथ बैंगलोर की टीम प्वाइटंस टेबल में टॉप पर है।फिर दौड़ेगी गेल एक्सप्रेसइस मुकाबले में सबकी निगाहें क्रिस गेल पर होंगी। पुणे को पंक्चर करने के बाद अब गेल अब मुंबई का मटियामेट करने की फिराक में होंगे। गेल के नाम इस वक्त 100 से ज्यादा की औसत से मौजूदा सीज़न में 400 से ज्यादा रन हैं। साथ ही विराट और डीविलियर्स भी अच्छी फॉर्म में हैं। साथ ही पुणे के खिलाफ दिलशान भी रंग में लौटते हुए नज़र आए थे। पिछले मुकाबले में 130 रन से जीत में बैंगलोर के रॉयल बॉलर्स ने भी दमखम दिखाया था। मैच दर मैच आरपी पटरी पर लौट रहे हैं तो वहीं विनय लगातार ब्रेकथ्रू दिला रहे हैं और रामपॉल के आने से टीम की गेंदबाज़ी और मजबूत हुई है।मुंबई के सामने ‘विराट’ चैलेंजरोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को शिकस्त दी थी। ऐसे में टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए पॉन्टिंग का एक बार फिर बाहर बैठना तय है। ड्वायन स्मिथ के आने से टीम की ओपनिंग की परेशानी तो दूर हो गई है लेकिन मास्टर अब तक कंसिस्टेंट नहीं हैं। 7 मुकाबलों में सचिन के बल्ले से सिर्फ 125 रन निकले हैं लेकिन रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक मुंबई के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ हैं। पोलार्ड के साथ मिलकर रोहित और कार्तिक ही टीम को मिली 4 जीत के नायक साबित हुए हैं।गेंदबाज़ी में मलिंगा और जॉनसन लीथल कॉंबिनेशन बनाते हैं लेकिन पिछले मैच में ओझा की शानदार गेंदबाज़ी को देखते हुए मुंबई के थिंक टैंक को ओझा को फिर से मैदान में उतारना होगा जबकि भज्जी अभी भी गेंदबाज़ी में कोई गदर नहीं मचा सके हैं और एक और खराब परफॉर्मेंस उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े कर देगी। देखना यह होगा मुंबई की टीम पिछली हार का बदला लेती है या फिर बैंगलोर की टीम बनी रहती है सीज़न सिक्स की टेबल टॉपर।