मुंबई से बदला लेने उतरेगी चेन्नई

0

आज आईपीएल में आमने-सामने होंगी चेन्नई और मुंबई की टीमें। चेन्नई मुंबई से हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो जीत-हार के बीच झूलती मुंबई एक बार फिर धोनी के धुरधंरों की दुनिया हिलाने के लिए जान लड़ा देगी।वानखेड़े के मैदान पर होगी टक्कर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच। धोनी के धुंरधरों और रोहित के रणबांकुरों के सामने है चैलेंज व… मुंबई से बदला लेने उतरेगी चेन्नईआज आईपीएल में आमने-सामने होंगी चेन्नई और मुंबई की टीमें। चेन्नई मुंबई से हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो जीत-हार के बीच झूलती मुंबई एक बार फिर धोनी के धुरधंरों की दुनिया हिलाने के लिए जान लड़ा देगी।वानखेड़े के मैदान पर होगी टक्कर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच। धोनी के धुंरधरों और रोहित के रणबांकुरों के सामने है चैलेंज वानखेडे का वीर बनने का।चेन्नई रचेगी इतिहास !18 प्वाइंट्स हासिल कर टेबल टॉप टीम चेन्नई के पास वानखेड़े में है मौक़ा न सिर्फ जीत हासिल प्ले ऑफ़ में अपनी जगह सील करने का ब्लकि लगातार 8वीं जीत दर्ज कर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का। चेन्नई का विजयरथ पूरी रफ़्तार से दौड़ रहा है, टीम का बैटिंग ऑर्डर ऐसा है किसी भी विरोधी टीम के पसीने छूट जाएं। माइक हसी टीम को मज़बूत शुरूआत देने की ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभा रहे हैं तो पिछले मैच में शतक ठोकने वाले सुरेश रैना भी गेंदबाज़ों की जमकर बखिया उधेड़ रहे हैं।इतना ही नहीं जडेजा, एल बी मोर्कल और ब्रावो के बल्ले से भी ख़ूब आक्रमक शॉट्स निकल रहे हैं तो धोनी ने तो हर असंभव चुनौती के संभव कर दिखाने की कसम खा रखी है। टीम की बल्लेबाज़ी दमदार है तो गेंदबाज़ी अटैक भी कम नहीं। अब तक 19 शिकार कर चुके चेन्नई के सबसे कामयाब गेंदबाज़ ब्रावो का सामना करना मुंबई के बल्लेबाज़ों के लिए होगा बेहद मुश्किल। अलावा इसके सरप्राइज़ पैकेज मोहित शर्मा भी अपनी गेंदों से विरोधियों को कर रहे हैं घायल। साथ ही टीम के पास अश्विन और मौरिस जैसे गेंदबाज़ों का साथ भी है।रोहित के रणवीर करेंगें कमाल !कभी हार तो जीत का स्वाद चखकर लीग में आगे बढ़ रही मुंबई टीम ने अब तक दस में से 6 मैच जीते हैं। पिछली बार जब चेन्नई से सामना हुआ था तो मुंबई ने मार ली थी बाज़ी लेकिन मुंबई के लिए सबसे बड़ी परेशानी है टीम का इनकंसिस्टेंट बैटिंग डिपार्टमेंट। टीम रोहित के प्रदर्शन पर बहुत ज़्यादा निर्भर है। शुरूआती दौर में रनों की बरसात करने वाले कार्तिक के बल्ले का रंग भी पिछले कुछ मैचों से फ़ीका पड़ गया है लेकिन पिछले मैच में रायडू की परफ़ॉर्मेंस के बाद टीम को ख़ुश होने का मौक़ा ज़रूर मिला है और साथ ही पोलार्ड की पावर भी चेन्नई के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। टीम के बैटिंग डिपार्टमेंट में कुछ कमियों ज़रूर हैं लेकिन टीम में अच्छे गेंदबाज़ों की कमी नहीं। जॉनसन विरोधी बल्लेबाज़ों को बेहाल कर रहे हैं तो मलिंगा भी शानदार फ़ॉर्म में हैं। इतना ही नहीं धवल कुलकर्णी ने भी किया है सबको इंप्रैस, साथ ही टीम के भज्जी भी अब विकेटों का खात खोलने लगे हैं। मुकाबला कुल मिलाकर खिताब की दावेदार टीमों के बीच है तो रोमांच का रंग बिखरना लाजमी है।