आईपीएल सीजन सिक्स में आज बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच के दौरान दिल्ली के दो मुंडे विराट कोहली और गौतम गंभीर मैदान पर ही भिड़ गए।दरअसल हुआ ये कि जीत के लिए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली जब 35 रन के निजी स्कोर पर थे, तब लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर सीमा रेखा पर इयान मोर्गन के ह…
आईपीएल सीजन सिक्स में आज बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच के दौरान दिल्ली के दो मुंडे विराट कोहली और गौतम गंभीर मैदान पर ही भिड़ गए।दरअसल हुआ ये कि जीत के लिए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली जब 35 रन के निजी स्कोर पर थे, तब लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर सीमा रेखा पर इयान मोर्गन के हाथों लपक लिए गए। कोहली के आउट होते ही गंभीर ने कोहली पर कर दिया जुबानी वार, जवाब में कोहली भी उलझ पड़े गंभीर से। अगर रजत भाटिया बीच बचाव नहीं करते, तो मामला और भी उलझ सकता था।हालांकि बैंगलोर के जीतने के बाद गंभीर कोहली के हाथ तो मिले जरूर, लेकिन सवाल ये है कि इस गर्मागर्मी के बाद क्या दिल मिलेंगे कहना मुश्किल है।बता दें कि गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों ही दिल्ली से हैं और एक साथ खेलते हुए कई मैचों सामने वाली टीम को धूल चटा चुके हैं। हालांकि मैदान पर हमेशा दोनों का ही टेम्परमेंट काफी हाई रहता है। जरा-जरा सी बात पर विपक्षी टीम के खिलाडि़यों से ये दोनों लगातार भिड़ते ही रहते हैं।गौतम गंभीर की पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी से मैच के दौरान हुई भिड़ंत और गाली-गलौज तो काफी सुर्खियों में रही थी।