मैच फिक्सिंग: अंपायर रऊफ देंगे सफाई

0

IPL में फिक्सिंग के आरोपों से घिरे पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ आज कराची में अपनी सफाई पेश करेंगे। रऊफ के फिक्सिंग में शामिल होने का खुलासा विंदू दारा सिंह से पूछताछ में हुआ था। रऊफ पर फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद उन्हे आईसीसी मैचों से भी हटा दिया गया है।बताया जा रहा है कि रऊफ 21 मई को ही भारत से चले गए थे और उसी दिन फिक्सिंग मामले में फिल्म अभिनेता व… मैच फिक्सिंग: अंपायर रऊफ देंगे सफाईIPL में फिक्सिंग के आरोपों से घिरे पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ आज कराची में अपनी सफाई पेश करेंगे। रऊफ के फिक्सिंग में शामिल होने का खुलासा विंदू दारा सिंह से पूछताछ में हुआ था। रऊफ पर फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद उन्हे आईसीसी मैचों से भी हटा दिया गया है।बताया जा रहा है कि रऊफ 21 मई को ही भारत से चले गए थे और उसी दिन फिक्सिंग मामले में फिल्म अभिनेता विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही ये भी कहा जा रहा है की रऊफ जिस सिम का भारत में इस्तेमाल कर रहे थे उसे भी विंदू के कहने पर तोड दिया गया था।