मैच फिक्सिंग: मुंबई एयरपोर्ट से एक और बुकी गिरफ्तार

0

मुंबई क्राइम ब्रांच ने IPL फिक्सिंग मामले में आज एक और बुकी को गिरफ्तार किया है। किशोर लालचंद बदलानी उर्फ केशू की पुलिस को काफी वक्त से तलाश थी। गिरफ्तारी के डर से केशू यूरोप भाग गया था। मुंबई एयरपोर्ट से केशू की गिरफ्तारी हुई है।केशू पुणे के नामचीन बुकीज़ में से एक है जिसके पाकिस्तान से भी संबंध रहे हैं। बताया जा रहा है की पाकिस्तान में बैठे D GAN… मैच फिक्सिंग: मुंबई एयरपोर्ट से एक और बुकी गिरफ्तारमुंबई क्राइम ब्रांच ने IPL फिक्सिंग मामले में आज एक और बुकी को गिरफ्तार किया है। किशोर लालचंद बदलानी उर्फ केशू की पुलिस को काफी वक्त से तलाश थी। गिरफ्तारी के डर से केशू यूरोप भाग गया था। मुंबई एयरपोर्ट से केशू की गिरफ्तारी हुई है।केशू पुणे के नामचीन बुकीज़ में से एक है जिसके पाकिस्तान से भी संबंध रहे हैं। बताया जा रहा है की पाकिस्तान में बैठे D GANG के सदस्यों और बुकीज से ये संपर्क में था। फिलहाल केशू को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।