मोहाली में लगेगी जीत की हैट्रिक !

0

आज से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में तीसरा टेस्ट शुरू होगा। सीरीज़ में माही आर्मी 2-0 से आगे हैं और कंडीशंस और कमज़ोर कंगारूओं को देखने के बाद जीत की हैट्रिक पक्की नज़र आती है।चेन्नई और हैदराबाद में दो जीत के साथ आधा बदला पूरा हो चुका है लेकिन कंगारू सरज़मी पर मिले क्लीन स्वीप का प्रतिशोध अभी पूरा नहीं हुआ है। मोहाली के पीसीए में शुरू… मोहाली में लगेगी जीत की हैट्रिक !आज से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में तीसरा टेस्ट शुरू होगा। सीरीज़ में माही आर्मी 2-0 से आगे हैं और कंडीशंस और कमज़ोर कंगारूओं को देखने के बाद जीत की हैट्रिक पक्की नज़र आती है।चेन्नई और हैदराबाद में दो जीत के साथ आधा बदला पूरा हो चुका है लेकिन कंगारू सरज़मी पर मिले क्लीन स्वीप का प्रतिशोध अभी पूरा नहीं हुआ है। मोहाली के पीसीए में शुरू होने जा रहा है सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मुकाबला लेकिन इस बार मैच से पहले ही टीम इंडिया की जीत पक्की नज़र आ रही है।मोहाली में टीम इंडिया की जीत फिक्स नज़र आ रही है। इसकी एक नहीं तीन-तीन वजहें है। पहली वजह: जीत के रथ पर सवार माही आर्मी, दूसरी वजह: चार खिलाड़ियों के बाहर होने से कमज़ोर है कंगारू टीम, तीसरी वजह: मोहाली की पिच भी होगी इस बार स्पिनर्स की मददगार।शुरुआती 2 मुकाबले जीतने के बाद पलड़ा टीम इंडिया का ही भारी था। उस पर अब कंगारू टीम मैनेजमेंट ने 4 खिलाड़ियों को बाहर करके अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली है। यही नहीं मोहाली की पिच से भी कंगारूओं को कोई खुशखबरी नहीं मिली है क्योंकि इस विकेट पर पुराने रिकॉर्ड्स भले ही पेसर्स के साथ रहे हैं लोकिन इस बार पीसीए की विकेट धोनी के मनमाफ़िक होगी और पिच पेसर्स का नहीं बल्कि स्पिनर्स का साथ देगी। साफ है सीरीज़ में अब तक 39 में 34 शिकार कर चुकी भारतीय स्पिन तिकड़ी मोहाली में भी कंगारूओं का शिकार आसानी से कर सकती है।लगाओ जीत की हैट्रिक:मोहाली टेस्ट में फतह के बाद न सिर्फ सीरीज़ में जीत की हैट्रिक पूरी हो जाएगी बल्कि मोहाली के मैदान पर कंगारूओं के खिलाफ़ भी यह लगातार तीसरी जीत होगी। अब तक सीरीज में टीम इंडिया ने मोहाली में कंगारूओं के खिलाफ 2 टेस्ट खेले हैं और दोनों जीते हैं। वैसे भी मोहाली में जीत के साथ टीम इंडिया के सामने इतिहास रचने का भी मौका है। अगर टीम इंडिया मोहाली में जीतती है तो यह पहला मौका होगा जब भारत किसी सीरीज में कंगारुओं के खिलाफ 2 से ज्यादा टेस्ट मैच जीतेगा।बदलेगी विनिंग इलेवन:दो टेस्ट में जीत के बाद मोहाली में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है। सहवाग के बाहर होने के बाद धवन का विजय के साथ ओपनिंग करना पक्का है। वहीं कंगारूओं की प्लेइंग इलेवन में तो कम से कम दो बदलाव होंगे। वॉटसन और पैटिंसन टीम से बाहर हो चुके हैं और कंगारूओं के पास चुनने के लिए सिर्फ 12 खिलाड़ी हैं। जाहिर हैं आंकड़ो, फॉर्म और दोनों टीमों के लिहाज़ से माही आर्मी की जीत तय नज़र आती है, ज़रूरत है तो बस जी-जान से जीत की हैट्रिक कोशिश करने की।