राजस्थान ने बंगलौर को 4 विकेट से रौंदा, पिछली हार का लिया बदला

0

शेन वाटसन के आलराउंड खेल और संजू सैमसन के कैरियर के पहले टी20 अर्धशतक से राजस्थान रायल्स ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 4 विकेट से हराकर इस टीम के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकता कर लिया।वाटसन ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाने के बाद 31 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली जिससे रायल्स ने 172 रन के लक्ष्य को एक गेंद शेष… राजस्थान ने बंगलौर को 4 विकेट से रौंदा, पिछली हार का लिया बदला

शेन वाटसन के आलराउंड खेल और संजू सैमसन के कैरियर के पहले टी20 अर्धशतक से राजस्थान रायल्स ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 4 विकेट से हराकर इस टीम के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकता कर लिया।वाटसन ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाने के बाद 31 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली जिससे रायल्स ने 172 रन के लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते छह विकेट पर 173 रन बनाकर हासिल किया। आईपीएल छह में रायल्स की अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पांच मैचों में यह पांचवीं जीत है।वाटसन ने आईपीएल के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने संजू (63) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 और ब्रैड हाज (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। संजू ने अपनी पारी के दौरान 41 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के मारे।इससे पहले, वाटसन की धारदार गेंदबाजी के बावजूद मेहमान टीम छह विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही। रायल्स की टीम नौ मैचों में छठी जीत के साथ 12 अंक जुटाकर तीसरे स्थान पर बरकरार है जबकि आरसीबी को 10 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा। बेंगलूर की टीम 12 अंक के दूसरे स्थान पर बनी हुई है। आरसीबी इन दोनों टीमों के बीच पहले मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी।बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे रायल्स ने जल्द ही सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का विकेट गंवा दिया जो सिर्फ दो रन बनाने के बाद रवि रामपाल की गेंद को पुल करने की कोशिश में फाइन लेग पर आरपी सिंह को कैच दे बैठे।कप्तान राहुल द्रविड़ को रामपाल की पारी की पहली गेंद पर ही स्लिप में विरोधी कप्तान विराट कोहली ने जीवनदान दिया। द्रविड़ ने इसके बाद रामपाल और आरपी सिंह पर दो-दो चौके मारे।संजू ने शुरूआत ने ही आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने विनय कुमार पर चार चौके मारे। इस बीच 12 रन के निजी स्कोर पर मोइसेस हैनरिक्स की गेंद पर स्लिप में गेल ने उन्हें जीवनदान दिया।द्रविड़ इसके बाद हैनरिक्स की धीमी गेंद को पूरी तरह चूककर बोल्ड हुए। उन्होंने 17 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे। संजू नेबाएं हाथ के पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक का स्वागत पहली दो गेंद पर छक्के के साथ किया। इस 18 वर्षीय बल्लेबाज ने आरपी सिंह की गेंद पर चौके के साथ सिर्फ 32 गेंद में अपना पहला टी20 अर्धशतक पूरा किया। हालांकि संजू जब टीम को लक्ष्य के करीब ले जा रहे थे तब रामपाल ने अगले स्पैल के लिए वापसी करते हुए उन्हें मुरली कार्तिक के हाथों कैच करा दिया।रायल्स को जीत के लिए अंतिम पांच ओवर में 52 रन की दरकार थी। वाटसन ने इसके बाद विनय कुमार पर एक जबकि हाज ने रामपाल पर दो छक्के जड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। आरपी सिंह ने वाटसन को आउट करके आरसीबी को वापसी दिलाने की कोशिश की।रायल्स को अंतिम ओवर में छह रन चाहिए थे। विनय कुमार के हाज को बोल्ड किया जबकि ओवैस शाह (01) के रन आउट होने से मैच रोमांचक हुआ लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 06) ने चौका जड़कर मेजबान टीम को जीत दिला दी।इससे पहले आरसीबी के बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। बेहतरीन फार्म में चल रहे क्रिस गेल ने 16 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 34 रन बनाए। कोहली ने भी 32 रन की पारी खेली जबकि अंत में आर विनय कुमार ने सिर्फ छह गेंद में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 22 रन बनाए।बंगलूर की टीम को गेल और अभिनव मुकुंद (19) ने चार ओवर में 44 रन जोड़कर तूफानी शुरूआत दिलाई। गेल ने अजित चंदीला के पहले ओवर में ही तीन चौके मारे जबकि एस श्रीसंत पर दो चौके और एक छक्का जड़ा।हालांकि गेल वाटसन की बाहर की ओर मूव होती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विकेटकीपर संजू को कैच दे बैठे। गेल के आउट होने के बाद बाउंड्री लगाना मुश्किल हो गया। मुकुंद भी सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौटे।एबी डिविलियर्स (21) ने 11वें ओवर में चंदीला पर दो चौके जड़कर 42 गेंद के बाउंड्री के सूखे को समाप्त किया। वह हालांकि श्रीसंत की गेंद पर डीप प्वाइंट पर जेम्स फाकनर को कैच दे बैठा। कोहली ने त्रिवेदी के ओवर में दो चौके मारे। उन्होंने इस बीच 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। कोहली अपनी इस पारी के दौरान 27 रन बनाते ही आईपीएल इतिहास में 2000 रन पूरे करने वाले नौवें बल्लेबाज बने।इस बीच कोहली की एकाग्रता टूटी और वह वाटसन की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में लांग आन पर फाकनर को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 35 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे।हैनरिक्स ने इसके बाद मोर्चा संभाला। उन्होंने वाटसन पर छक्का जड़ने के बाद श्रीसंत पर भी दो चौके लगाए। दायें हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि वाटसन की गेंद पर दो रन लेने की कोशिश में फाकनर के सटीक थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौटा।विनय कुमार ने इसके बाद फाकनर के पारी के अंतिम ओवर में तीन छक्के की मदद से 22 रन जुटाए। आरसीबी ने अंतिम पांच ओवर में 55 रन बटोरे।