राजस्‍थान के खिलाफ पुणे ने तोड़ा हार का सिलसिला

0

कल खेले गए दूसरे मुकाबले में पुणे ने दी राजस्थान को मात। पुणे की यह आईपीएल में लगातार 11 हार के बाद पहली जीत है। पिछले सीज़न से अब तक 11 मुकाबलों में शिकस्त के बाद पुणे वॉरियर्स ने हासिल कर ली है पहली जीत। आईपीएल सिक्स में लगातार 2 मैच में मुंह की खाने के बाद गुरूवार को पुणे ने लगभग एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया।द्रविड़ का हल्ला बोलपुणे के भु… राजस्‍थान के खिलाफ पुणे ने तोड़ा हार का सिलसिलाकल खेले गए दूसरे मुकाबले में पुणे ने दी राजस्थान को मात। पुणे की यह आईपीएल में लगातार 11 हार के बाद पहली जीत है। पिछले सीज़न से अब तक 11 मुकाबलों में शिकस्त के बाद पुणे वॉरियर्स ने हासिल कर ली है पहली जीत। आईपीएल सिक्स में लगातार 2 मैच में मुंह की खाने के बाद गुरूवार को पुणे ने लगभग एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया।द्रविड़ का हल्ला बोलपुणे के भुवनेश्वर कुमार ने मैच की पहली ही गेंद पर राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ कुसाल परेरा को पैवेलियन की राह दिखा दी लेकिन इसके बाद द्रविड़ ने रहाणे के साथ मिलकर दमदार पारी खेली।दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई। रहाणे के 30 रन बनाकर आउट होने के बाद रॉयल्स की रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। हालांकि द वॉल ने सीज़न सिक्स में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। रॉयल्स के कप्तान ने 48 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। द्रविड़ के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में सिर्फ 145 रन ही बना पाई।पुणे का पंच146 रन का पीछा करते हुए उथप्पा और एरॉन फिंच की जोड़ी ने तूफानी शुरूआत की और 4 ओवप के अंगर ही स्कोर को पचास के पार पहुंचा दिया। उथप्पा ने श्रीसंथ के ओवर में 21 रन ठोंक दिए लेकिन फिर द्रविड़ के इस दमदार कैच ने उथप्पा को पवेलियन की राह दिखाई। उथप्पा ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए। इसके बाद फिंच ने हल्ला बोला और जड़ डाली हाफ़ सेंचुरी। फिंच 53 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में बाहर बैठने वाले युवराज ने भी हाथ दिखाए और पुणे को दिला दी रॉयल्स पर 7 विकेट से जीत। युवराज ने 2 छक्कों के साथ 23 गेंदों में 28 रन की पारी खेली।