रीति स्पोर्ट्स कंपनी से पार्टनरशिप खत्म करेंगे धोनी

0

क्रिकेटर धोनी इंग्लैंड में कामयाबी के शिखर की ओर है लेकिन कारोबारी धोनी इन दिनों मुश्किल में है। बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने दो टूक कहा है कि धोनी को फौरन खुद को रीति स्पोर्ट्स कंपनी से अलग कर देना चाहिए। रीति स्पोर्ट्स कंपनी में धोनी के 15 फीसदी शेयर होने का खुलासा हुआ था। यही कंपनी भारतीय कप्तान के अलावा सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और प्… क्रिकेटर धोनी इंग्लैंड में कामयाबी के शिखर की ओर है लेकिन कारोबारी धोनी इन दिनों मुश्किल में है। बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने दो टूक कहा है कि धोनी को फौरन खुद को रीति स्पोर्ट्स कंपनी से अलग कर देना चाहिए। रीति स्पोर्ट्स कंपनी में धोनी के 15 फीसदी शेयर होने का खुलासा हुआ था। यही कंपनी भारतीय कप्तान के अलावा सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और प्रज्ञान ओझा का ब्रांड मैनेजमेंट भी देखती है।लिहाज़ा रवि सावंत के मुताबिक धोनी को हितों के टकराव के लिए फौरन नोटिस जारी किया जाना चाहिए। हालांकि रीति स्पोर्ट्स यह साफ कर चुकी है कि धोनी बहुत थोड़े वक्त के लिए कंपनी में हिस्सेदार रहे थे। फिलहाल कंपनी में उनके कोई शेयर नहीं हैं। लेकिन ऐसी जानकारी सामने आई है कि दोस्त अरुण पांडे से ताल्लुक रखने वाली सिर्फ इस कंपनी में नहीं बल्कि कुछ और कंपनियों में भी धोनी का निवेश है।इससे पहले बीसीसीआई के अंतरिम चेयरमैन जगमोहन डालमिया भी कह चुके हैं कि वो मामले पर नज़र बनाए हुए हैं।