रैना के शतक ने दिलाई चेन्नई को जीत

0

चेपॉक के मैदान पर कल जम कर दौड़ी रैना की चेन्नई एक्सप्रेस। रैना ने पंजाब के खिलाफ ज़ड़ा आईपीएल का अपना पहला शतक। न सिर्फ रैना बने सीज़न सिक्स में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बल्कि चेन्नई को भी दिलाई सुपरजीत।जो काम न कोहली कर पाए, न सहवाग और न युवराज और न ही धोनी वो काम कर दिया टीम इंडिया के यंग दबंग ने। चेपॉक के मैदान पर चेन्नई के इस सुपरही… रैना के शतक ने दिलाई चेन्नई को जीत

चेपॉक के मैदान पर कल जम कर दौड़ी रैना की चेन्नई एक्सप्रेस। रैना ने पंजाब के खिलाफ ज़ड़ा आईपीएल का अपना पहला शतक। न सिर्फ रैना बने सीज़न सिक्स में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बल्कि चेन्नई को भी दिलाई सुपरजीत।जो काम न कोहली कर पाए, न सहवाग और न युवराज और न ही धोनी वो काम कर दिया टीम इंडिया के यंग दबंग ने। चेपॉक के मैदान पर चेन्नई के इस सुपरहीरो ने जड़ डाले सेंचूरी और चेन्नई का ये बल्लेबाज़ बन गया सीज़न सिक्स में सेंचुरी लगाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज़।किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रैना ने कर दी चौकों छक्कों की बारिश। रैना ने दनादनत रन बनाते हुए जड़ डाली झमाझम क्रिकेट में सेंचुरी। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रैना ने जड़ डाली रंगीन रण में पहली सेंचुरी। चौथे ओवर में बल्लेबाज़ी करने उतरे रैना ने सिर्फ 16 ओवर तक खेलकर ही जड़ डाला शतक और रैना ने सिर्फ 53 गेंदों में ठोंक दी नाबाद सेंचुरी। रैना की इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। रैना ने क्या कमाल के शॉट्स खेले थे इसका अंदाज़ लगाना मुश्किल है।सुपरकिंग की सुपरस्पीडचेन्नई के इस बल्लेबाज़ ने आखिरी 10 ओवरों में पंजाब के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। शुरूआती 10 ओवरों में चेन्नई का स्कोर 1 विकेट पर 69 रन था लेकिन बाद के 10 ओवरों में रैना की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई ने 117 रन बनाए। खुद रैना ने शुरूआती 15 गेंदों में 14 रन बनाए थे लेकिन अगली 38 गेंदों में रैना ने 86 रन ठोंक दिए। टीम इंडिया के इस बल्लेबाज़ ने यूं तो सभी गेंदबाज़ों की धुनाई की खासकर गोनी और आर सतीष को तो रैना ने दिन में ही तारे दिखा दिए।वैसे रैना के जश्न मनाने से साफ है कि टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल टी-20 में इकलौता शतक जड़ना वाला यह बल्लेबाज़ अब आईपीएल में भी तिहाई का आंकड़ा पार करके बेहद खुश है।