रैना ने बनाया कीर्तिमान रिकॉर्ड

0

चेन्नई के सुपरकिंग सुरेश रैना ने आईपीएल में धूम मचा रखी है। रैना ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो आईपीएल के इतिहास में न गेल, न सचिन और न ही धोनी कर पाए है।जो काम न गेल कर सकें, जिस रिकॉर्ड को सचिन भी न बना पाए, जिस आंकड़े से धोनी भी दूर हैं वह कीर्तिमान छुआ है चेन्नई के सुपरकिंग ने।जी हां सुरेश रैना ने बनाया है आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड.। टी-20 क… रैना ने बनाया कीर्तिमान रिकॉर्ड

चेन्नई के सुपरकिंग सुरेश रैना ने आईपीएल में धूम मचा रखी है। रैना ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो आईपीएल के इतिहास में न गेल, न सचिन और न ही धोनी कर पाए है।जो काम न गेल कर सकें, जिस रिकॉर्ड को सचिन भी न बना पाए, जिस आंकड़े से धोनी भी दूर हैं वह कीर्तिमान छुआ है चेन्नई के सुपरकिंग ने।जी हां सुरेश रैना ने बनाया है आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड.। टी-20 के सबसे बड़े रनवीर ने बनाया है ऐसा रिकॉर्ड जो आने वाले कई सालों में कोई नहीं तोड पाएगा। रैना है आईपीएल के सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज़ यानि आईपीएल की शुरूआत से हर सीज़न में रैना के बल्ले से बरस रहे हैं रन।लगातार रनों की बरसात से चेन्नई के इस सुपरकिंग ने हर बार की तरह आईपीएल सिक्स में भी छू लिया 400 रनों का आंकड़ा, हैदराबाद के खिलाफ 99 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेलकर रैना ने ये कारनामा किया। आईपीएल अलग छे में रैना के नाम 13 मुकाबलों में 50 से ज्यादा की औसत से 458 रन हैं जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।रैना आईपीएल इतिहास के इकलौते बल्लेबाज़ बन गए हैं जिनके नाम आईपीएल के सभी यानि छे के छे सीज़न में 400 से ज्यादा रन हैं।साल 2008 में रैना ने 421 रन बनाए थे तो साल 2009 में 434 रन। साल 2010 में 520 रन तो वही साल 2011 में हुए आईपीएल फोर में 438 रन। पिछले साल आईपीएल फाइव में 441 रन और मौजूदा सीज़न में 458 रन।यानि हर बार चार सौ से ज्यादा रन, ये रैना की कंसिस्टेंट परफॉर्मेंट का ही कमाल है कि वो लगातार छे सालों से रंगीन रण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। रैना के नाम आईपीएल में 94वें मुकाबलों में 2712 रन हैं जिसमें उनके बल्ले से 17 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। यही नहीं छोटे कद के सुरेश रैना छक्के जड़ने के मामले में भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। आईपीएल में गेल के 169 छक्कों के रिकॉर्ड के बाद रैना 110 छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर हैंवैसे टी-20 क्रिकेट में रैना की तूती किस कदर बोलती है। इसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में रैना भारत की तरफ से शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ है। जाहिर है टेस्ट में रैना को भले ही परेशानी है लेकिन टी-20 में रैना का सानी कोई नहीं।