रोमांचक मुकाबले में हारे कोलकाता के शेर, पंजाब की दूसरी जीत

0

मनप्रीत गोनी ने बल्लेबाजी में धमाल दिखाने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया जिससे किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को चार रन से हरा दिया।केकेआर की ओर से कप्तान गौतम गंभीर (60) ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा और इयोन मोर्गन (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी भी… रोमांचक मुकाबले में हारे कोलकाता के शेर, पंजाब की दूसरी जीत

मनप्रीत गोनी ने बल्लेबाजी में धमाल दिखाने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया जिससे किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को चार रन से हरा दिया।केकेआर की ओर से कप्तान गौतम गंभीर (60) ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा और इयोन मोर्गन (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी भी की, लेकिन इसके बावजूद टीम 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट पर 153 रन ही बना सकी। यहीं नहीं, प्रमुख गेंदबाज सुनील नारायण ने केकेआर की ओर से हैट्रिक भी बनाई।इससे पहले, किंग्स इलेवन ने मनप्रीत गोनी (42)और मनदीप सिंह (41) की उम्दा पारियों की मदद से 9 विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। गोनी ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट भी चटकाया। किंग्स इलेवन की ओर से अजहर महमूद ने 21 रन देकर तीन जबकि प्रवीण कुमार ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। परविंदर अवाना ने भी दो विकेट हासिल किए लेकिन इसके लिए 39 रन खर्च किए।गौरतलब है किंग्स इलेवन की चार मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि केकेआर को 5 मैचों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है।मेहमान टीम दोनों पारियों में 15 ओवर तक काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन जहां किंग्स इलेवन की पारी में टीम ने अंतिम 5 ओवर में 58 रन लुटाए वहीं अपनी पारी में पांच विकेट खोकर 37 रन ही बना सकी जो टीम की हार का अहम कारण रहा।हालांकि केकेआर की शुरूआत काफी खराब रही और उसने महज एक रन के स्कोर तक ही सलामी बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला (00) और अनुभवी जाक कैलिस (01) के विकेट गंवा दिए।प्रवीण कुमार ने पारी की पहली गेंद पर ही बिस्ला को विकेटकीपर कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के हाथों कैच हराया जबकि अजहर महमूद ने कैलिस की पारी का अंत किया। गंभीर ने महमूद की गेंद पर चौके से खाता खोलने के बाद प्रवीण पर भी लगातार दो चौके मारे। उन्होंने डेविड हसी के ओवर में भी तीन चौके जड़े।मोर्गन ने सतर्क शुरूआत की लेकिन खराब गेंदों को सबक सिखाने में कोई कोताही नहीं बरती। गंभीर ने गोनी की गेंद पर दो रन के साथ 31 गेंद में टी20 का अपना 29वां और आईपीएल का 19वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि गंभीर जब टीम को जीत की और ले जा रहे थे तब गोनी की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में गिलक्रिस्ट को कैच दे बैठे। उन्हौंने 39 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे।इसके बाद मोर्गन भी महमूद की गेंद पर डेविड हसी को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्हौंने 38 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े। लगातार दो ओवरों में गंभीर और मोर्गन के विकेट मिलने से किंग्स इलेवन की जीत की आस जगी। केकेआर को अंतिम 5 ओवर में 42 रन की दरकार थी।गोनी ने अपने अंतिम ओवर में सिर्फ एक रन दिया जबकि परिवंदर अवाना ने मनोज तिवारी (01) और अजहर महमूद ने देवब्रत दास (01) को पवेलियन भेजकर केकेआर की मुश्किल बढ़ाई। रजत भाटिया (6 गेंद में 16 रन) ने 19वें ओवर में अवाना पर दो छक्के के साथ टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा, लेकिन अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए। टीम को अंतिम ओवर में 11 रन की जरूरत थी लेकिन प्रवीण ने यूसुफ पठान :13: को पवेलियन भेजकर उसे जीत से वंचित कर दिया।इससे पहले, नारायण ने डेविड हसी (12), अजहर महमूद (00) और गुरकीरत सिंह (00) को किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के 15वें ओवर में लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजते हुए मेजबान टीम के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। उन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। यह आईपीएल इतिहास का 10वां और मौजूदा टूर्नामेंट का पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने हैट्रिक बनाई है।किंग्स इलेवन ने इसके बाद गोनी की तूफानी पारी की मदद से जोरदार वापसी की। टीम को 150 रन के पार पहुंचाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। गोनी ने 18 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके मारे। मेजबान टीम के कप्तान गिलक्रिस्ट एक बार फिर नाकाम रहे और सात रन बनाने के बाद स्पिनर सचित्र सेनानायके की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।मनदीप और मनन वोहरा (17) ने कुछ अच्छे शाट खेले। मनदीप ने लक्ष्मीपति बालाजी पर लगातार दो चौके मारे जबकि नारायण और कैलिस की गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया। हालांकि वोहरा बालाजी की शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में उन्हें ही कैच दे बैठे।मनदीप जब अच्छी लय में दिख रहे थे तब कैलिस की शार्ट गेंद को मिडविकेट के उपर से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर मानविंदर बिस्ला को कैच थमा गए। उन्होंने 30 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे।नारायण ने मेजबान टीम के मध्यक्रम को धवस्त किया। हसी इस रहस्यमई स्पिनर की गेंद को कट करने की कोशिश में बिस्ला को कैच दे बैठे। नारायण ने अगली गेंद पर अजहर महमूद (00) को अपनी ही गेंद पर लपका जबकि गुरकीरत सिंह (00) को कैरम बाल पर बोल्ड करके हैट्रिक पूरी की। वह आईपीएल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे विदेशी और कुल आठवें गेंदबाज हैं।गोनी ने इसके बाद सेनानायके पर दो चौके मारे लेकिन इस स्पिनर ने डेविड मिलर को बोल्ड कर दिया जिन्होंने 20 रन बनाए। गोनी ने बालाजी पर छक्का और चौका जड़ने के बाद पारी के 19वें ओवर में नारायण को निशाना बनाया और दो छक्के और एक चौके सहित 23 रन बटोरे।कैलिस ने पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर गोनी को बोल्ड किया जबकि प्रवीण कुमार (01) को भी पवेलियन भेजा। पीयूष चावला 11 रन बनाकर नाबाद रहे। जाक कैलिस ने 24 रन देकर तीन जबकि सचित्र सेनानायके ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए।