चेन्नई में होने वाले आईपीएल मुकाबलों से लंकाई खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लगने से आईपीएल फ्रेंचाइज़ी नाराज़ हो गयी है। दरअसल चेन्नई के अलावा बाकि टीमों को लगता है कि लंकाई खिलाड़ियों के चेन्नई में नहीं खेलने का सीधा फायदा चेन्नई की टीम को ही पहुंचेगा।तमिल विवाद पर तमिलनाडू सरकार की गुज़ारिश पर बीसीसीआई ने लंका के 13 खिलाड़ियों पर चेन्नई में खेलने पर… चेन्नई में होने वाले आईपीएल मुकाबलों से लंकाई खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लगने से आईपीएल फ्रेंचाइज़ी नाराज़ हो गयी है। दरअसल चेन्नई के अलावा बाकि टीमों को लगता है कि लंकाई खिलाड़ियों के चेन्नई में नहीं खेलने का सीधा फायदा चेन्नई की टीम को ही पहुंचेगा।तमिल विवाद पर तमिलनाडू सरकार की गुज़ारिश पर बीसीसीआई ने लंका के 13 खिलाड़ियों पर चेन्नई में खेलने पर रोक लगा दी लेकिन बोर्ड के इस फैसले से 8 फ्रेंचाइज़ी नाराज है और सवालों के घेरे में है बीसीसीआई चीफ और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन।क्यों नहीं बदला वेन्यू?सुपर किंग्स के अलावा बाकी फ्रेंचाइज़ी दबी ज़बान में बोर्ड के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सवाल यह है कि अगर चेन्नई में लंका के खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा है तो वेन्यू क्यों नहीं बदला जा रहा, वो भी तब जब पहले ऐसी स्थिति में वेन्यू बदला गया है। साल 2010 में बेंगलुरू स्टेडियम के बाहर बम धमाके की घटना के बाद सेमीफाइनल मुकाबला बेंगलुरू से शिफ्ट कर दिया गया था। यही नहीं तेलेंगाना मुद्दे पर जब हैदराबाद में विरोध चल रहा था तब हैदराबाद में कोई मुकाबला नहीं हुआ था लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। दरअसल चेन्नई से मुकाबले शिफ्ट होने पर सीधा नुकसान सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन को होगा और शायद यही वजह है कि बोर्ड ने वेन्यू में बदलाव की बजाए श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर ही चेन्नई में खेलने से रोक लगा दी।चेन्नई का फायदा, बाकी का नुकसानइस फैसले के बाद चेन्नई में होने वाले आईपीएल मुकाबलों में लंकाई खिलाड़ियों के न खेलने से सबसे ज्यादा फायदा बोर्ड चीफ की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को होगा। दरअसल सुपर किंग्स की टीम श्रीलंका का कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं है। वहीं बाकी फ्रेंचाइज़ीज की टीम कॉम्बिनेशन में श्रीलंकाई खिलाड़ी अहम हिस्सा है। दिल्ली की टीम की कमान जहां जयवर्धने के कंधों पर है तो वहीं हैदराबाद सनराइज़र्स की कप्तानी संगाकारा कर रहे हैं। पुणे की टीम में एंजलो मैथ्यूज़ और अजंता मेंडिस जैसे बड़े खिलाड़ी है जबकि मुंबई के लीडिंग ब़ॉलर लसिथ मलिंगा और आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान चेन्नई में सुपर किंग्स के खिलाफ़ नहीं खेल पाएंगे। कुल मिलाकर विवादों के ऊपर लिए गए इस फैसले से नए विवाद उपज गए हैं जिसके जवाब बोर्ड और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को जल्द ढूंढ़ने होंगे।