आज टीम इंडिया लंका से खेलेगी फाइनल मुकाबला। इस फाइट में निश्चित तौर पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है जो जीत की हैट्रिक जमाकर करेगी सीरीज सील करने की कोशिश।टीम इंडिया की जीद का सबसे बडा दारोमदार है टीम की सलामी जोड़ी पर। जब जब दोनों ने दिया है टीम के शानदार स्ट्राट टीम ने मारी है बाज़ी। अच्छी बात ये है कि दोनो हैं जबरदस्त फॉर्म में भी। आखिरी लीग मुकाब…
आज टीम इंडिया लंका से खेलेगी फाइनल मुकाबला। इस फाइट में निश्चित तौर पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है जो जीत की हैट्रिक जमाकर करेगी सीरीज सील करने की कोशिश।टीम इंडिया की जीद का सबसे बडा दारोमदार है टीम की सलामी जोड़ी पर। जब जब दोनों ने दिया है टीम के शानदार स्ट्राट टीम ने मारी है बाज़ी। अच्छी बात ये है कि दोनो हैं जबरदस्त फॉर्म में भी। आखिरी लीग मुकाबले में लंका के खिलाफ रोहित ने खेली 48 रन की शानदार पारी तो विंडीज के खिलाफ शिखर दिखे रंग में, अलावा इसके विंडीज़ के खिलाफ शतक जड चुके विराट के इर्दगिर्द घूमेगी, साथ ही चोटिल धोनी भी उतर सकते हैं फाइनल फाईट में। माही लौटे तो बल्लेबाज़ी को लग जाएगी धार और गेंदबाज़ी पहले ही जानदार दिख रही है। पेसर्स के दम पर पहले विंडीज को 171 पर निपटाया तो लंका को 96 पर ही समेट कर गेंदबाज़ों ने अपने दम का सूबत दे दिया। मुरली की जगह धोनी की वापसी के अलावा टीम के विनंग कॉबिनेशन के साथ छोडछाड की गुंजाईश नहीं बनती।रिकॉर्ड में इंडिया भारीपिछले पांच सालों में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुई हैं सबसे ज्यादा 56 बार भिडंत। जाहिर है दोनों टीमें है एक दूसरे की ताकत और कमजोरियों से पूरी तरह वाकिफ। दोनों टीमों के बीच पिछले दस मैचों पर नजर डाले तो टीम इंडिया ने आठ मुकाबलों में मारी है बाजी जबकि सिर्फ दो मैचों में लंका को मिली है फतह। अलावा इसके त्रिनिदाद के मैदान पर पिछले दो साल में खेले चारो मैचों में मारी है टीम इंडिया ने बाज़ी।बारिश की नहीं है बाधाखास बात ये है कि टूर्नामेंट चाहे बादलों के साये में हो रहा हो लेकिन फाइनल मैच के लिए मौसम विभाग ने मौसम के पूरी तरह साफ होने की भविष्यवाणी की है यानि न तो बादलों की बाधा है और न ही डकवर्थ लुईस का पंगा।साफ है फाइट रोमांचक होने की उम्मीद है और उम्मीद है कि टीम इंडिया एक बार फिर देगी अपने करोड़ो फैन्स को जश्न मनाने का मौका जैसे इंग्लिश धरती पर चैंपियन्स ट्रॉफी में दिया था।