वेस्टइंडीज़ से पहले मुकाबले में शिकस्त के बाद अब टीम इंडिया आज श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी। टीम इंडिया की तरह लंका को भी पहले मैच में वेस्टइंडीज़ से हार मिली थी। ऐसे में आज होने वाला मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो के मुकाबले की तरह है।वेस्टइंडीज़ से हारने के बाद अब माही आर्मी के सामने हैं श्रीलंकाई चीतों को चुनौती। टीम इंडिया ट्राई सीरीज़…
वेस्टइंडीज़ से पहले मुकाबले में शिकस्त के बाद अब टीम इंडिया आज श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी। टीम इंडिया की तरह लंका को भी पहले मैच में वेस्टइंडीज़ से हार मिली थी। ऐसे में आज होने वाला मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो के मुकाबले की तरह है।वेस्टइंडीज़ से हारने के बाद अब माही आर्मी के सामने हैं श्रीलंकाई चीतों को चुनौती। टीम इंडिया ट्राई सीरीज़ के अपने दूसरे मुकाबले में उतरेगी लंका के खिलाफ किंग्सटन के जमैका पार्क में ही। भारतीय समयनुसार मंगलवार रात 8 बजे टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच होगी टक्कर।जीतना ज़रूरी हैदोनों ही टीमों को पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज़ के हाथों शिकस्त मिली है। लिहाज़ा टीम इंडिया और श्रीलंका दोनों के लिए ही यह मुकाबला बेहद अहम होगा क्योंकि अब जो भी टीम हारी उसके लिए फाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी।बिन धोनी सब सूना!पहले मुकाबले में मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से फील्डिंग न करने वाले धोनी का लंका के खिलाफ खेलना बेहद मुश्किल है। ऐसे में कप्तानी का ज़िम्मा कोहली और टीम में उनकी जगह मुरली विजय का आना पक्का है लेकिन धोनी की गैरमौजदूगी में टीम को कमाल के मैच फिनिशर धोनी और कैप्टन कूल की कमी ज़रूर खलेगी।लंका पर भारी इंडियाहाल फिलहाल लंकाई टीम पर ब्लू ब्रिगेड का पलड़ा भारी रहा है। हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफाइनल में भी भारत ने सेमीफाइनल को आसनी से पटखनी दे थी। साल 2011 विश्व कप फाइनल से अब तक टीम इंडिया ने लंका को दुनिया के हर कोने में हराया है। विश्व कप से अब तक खेले 12 मुकाबलों में ब्लू ब्रिगेड ने 9 में जीत हासिल की है तो वहीं सिर्फ 2 में शिकस्त मिली है लेकिन वेस्टइंडीज़ में हुए भारत-लंका के बीच इकलौता मुकाबला भारत के लिए कड़वी यादो से जुड़ा हुआ है। साल 2007 वनडे विश्व कप में श्रीलंका ने भारत को हराकर विश्व कप के पहले दौर से ही बाहर का रास्ता दिखाया था।दांव पर इस बार भङी काफी कुछ लगा है एक तरफ चैम्पियन टीम की साख दांव पर है तो वहीं लंकाई टीम बदले को बेकरार है। जाहिर है जमैका की ये जंग भी दिलचस्प होने की उम्मीद की जा सकती है।