फ्रांस की मारियन बार्तोली ने गुरूवार को विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेंस को 6-1, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बार्तोली ने दूसरी बार विम्बलडन के फाइनल में जगह बनायी है। इससे पहले वह 2007 विम्बलडन फाइनल में वीनस विलियम्स से हार गयी थी।फ्रांस की 15वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने बेल्जियम की…
फ्रांस की मारियन बार्तोली ने गुरूवार को विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेंस को 6-1, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बार्तोली ने दूसरी बार विम्बलडन के फाइनल में जगह बनायी है। इससे पहले वह 2007 विम्बलडन फाइनल में वीनस विलियम्स से हार गयी थी।फ्रांस की 15वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने बेल्जियम की प्रतिद्वंद्वी को सेंटर कोर्ट पर महज 62 मिनट में शिकस्त देकर शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह सुनिश्चित की, जहां उनकी भिड:त पोलैंड की चौथी वरीय और पिछले साल की उप विजेता एग्निस्का रादवांस्का और जर्मनी की 23वीं वरीय सैबिने लिस्की के बीच होने वाले सेमीफाइनल की विजेता से होगी। बार्तोली ने कहा, मैं विश्वास ही नहीं कर सकी, मंै आज काफी अच्छा खेली। उन्होंने आगे कहा, यह जीत शानदार लग रही है। कस्र्टन ने कुछ अविश्वसनीय मैच खेले। वह आज थोड़ी चोटिल थी और विम्बलडन के सेमीफाइनल में यह काफी मुश्किल होता है। बार्तोली ने 23 विनर लगाये जबकि बेल्जियम की 20वीं वरीय खिलाड़ी 10 विनर ही लगा सकी। वह इस साल आस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन के अंतिम 16 में भी प्रवेश नहीं कर सकी थी।