विंबलडन मेंस डबल्स के सेमीफाइनल से बाहर हुए बोपन्ना-पेस

0

विंबलडन के मेंस डबल्स में टीम इंडिया की चुनौती टूट गई है। बोपन्ना और पेस अपने जोड़ीदार के संग सेमीफाइनल की जंग हार गए है।विंबलडन चैंपियनशिप के मेंस डबल्स में भारतीय सफर हो गया खत्म। सेमीफाइनल में गिड़े धड़ाम से न तो बोपन्ना-वेसलीन की जोड़ी का दिखा रंग और न तो अनुभवी पेस-स्टेपानेक की जोड़ी जमा सकी रंग।बोपन्ना-वेसलीन हारेटूर्नामेंट में अभी तक बोपन्ना… विंबलडन मेंस डबल्स के सेमीफाइनल से बाहर हुए बोपन्ना-पेसविंबलडन के मेंस डबल्स में टीम इंडिया की चुनौती टूट गई है। बोपन्ना और पेस अपने जोड़ीदार के संग सेमीफाइनल की जंग हार गए है।विंबलडन चैंपियनशिप के मेंस डबल्स में भारतीय सफर हो गया खत्म। सेमीफाइनल में गिड़े धड़ाम से न तो बोपन्ना-वेसलीन की जोड़ी का दिखा रंग और न तो अनुभवी पेस-स्टेपानेक की जोड़ी जमा सकी रंग।बोपन्ना-वेसलीन हारेटूर्नामेंट में अभी तक बोपन्ना और रोजर वेसलीन की जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाया था और सेमीफाइनल में जब सामने टॉप सीड ब्रायन बंधुओं से हुआ सामना तो कोर्ट में इस जोड़ी ने ब्रायन बंधुओं को जोरदार टक्कर जरूर दी लेकिन एक्सपीरियेंस की कमी की वजह से आखिरी लम्हों ये जोड़ी लड़खड़ा गई। पांच सेट तक चले मुकाबले में ब्रायन बंधुओं ने बोपन्ना-वेसलीन की जोड़ी को 6-7,6-4,6-3,5-7 और 6-3 से हराया।पेस-स्टेपानेक की भी छुट्टीपेस-स्टेपानेक की जोड़ी का भी सफर सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया। पेस और स्टेपानेक की जोड़ी को मिलो-डूडिग की जोड़ी के हाथों 6-3,4-6,1-6,6-3,3-6 से मात मिली। पेस, बोपन्ना के हारते ही मेंस डबल्स में भारतीय टीम की उम्मीदों खत्म हो गई।