बॉक्सर विजेंदर की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब पुलिस ने कहा है कि वो ओलंपियन मुक्केबाज विजेंदर के नाडा के डोप टेस्ट को स्वीकार नहीं करेगी, क्योंकि इसकी कोई वैधता नहीं है। आपको बता दें जीरकपुर ड्रग मामले में फंसे विजेंदर ने पंजाब पुलिस को नमूना देने से इनकार कर दिया था लेकिन उन्होंने बुधवार को नाडा अधिकारियों को डोप टेस्ट के लिये न… बॉक्सर विजेंदर की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब पुलिस ने कहा है कि वो ओलंपियन मुक्केबाज विजेंदर के नाडा के डोप टेस्ट को स्वीकार नहीं करेगी, क्योंकि इसकी कोई वैधता नहीं है। आपको बता दें जीरकपुर ड्रग मामले में फंसे विजेंदर ने पंजाब पुलिस को नमूना देने से इनकार कर दिया था लेकिन उन्होंने बुधवार को नाडा अधिकारियों को डोप टेस्ट के लिये नमूना दे दिया था।केकेआर को झटकाडिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को जोर का झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन चोट की वजह से आईपीएल सीजन सिक्स से बाहर हो गए है। दरअसल पैटिंसन को पेट के निचले हिस्से में परेशानी है और इसकी सर्जरी होगी। इस वजह से वो आईपीएल में नहीं खेलेंगे साथ ही चैम्पिंयस ट्रॉफी म भी उनका खेलना तय नहीं हैं।पहला मैच नहीं खेलेंगे वॉटसनऑलराउंडर शेन वॉटसन रजास्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। शनिवार को दिल्ली के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले से वॉटसन बाहर रहेंगे। वॉटसन अभी तक टीम के साथ जुड़ नहीं पाए है लेकिन वॉटसन दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।रियो ओलंपिक भी खेलेंगे पेसजून में 40 साल के होने जा रहे भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस 2016 के रियो ओलंपिक में भी खेलना चाहते हैं। पेस के मुताबिक अभी भी उनकी फिटनेस काफी अच्छी और वो इंजरी फ्री है। लिहाजा वो तीन से साढ़े तीन साल और टेनिस खेल सकते है।तैराकी टूर्नामेंट में दिखेंगे आर्मस्ट्रांगडोपिंग का दोषी पाए जाने के कारण अपनी ख्याति खो चुके पूर्व साइकिलस्ट लांस आर्मस्ट्रांग तैराकी टूर्नामेंट के जरिए फिर से खेल की दुनिया में वापसी करने वाले हैं। आपको बता दें यह तैराकी टूर्नामेंट अमेरिकी डोपिंग एजेंसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।डेविस कप में भारत का आगाजडेविस कप के एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक में आज से भारत और इंडोनेशिया के बीच डेविस कप मुकाबला शुरु होगा। सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी के टीम के साथ जुड़ने के बाद इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। वैसे भी भारत ने अब तक इंडोनेशिया के खिलाफ अपने सभी पांचों मुकाबले जीते हैं।