रंगीन क्रिकेट में जमकर हल्ला बोल रहा है टीम इंडिया का यंगिस्तान। विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा जैसे देसी सितारों की पारियां पड़ रही है विदेशी स्टार्स पर भारी। यह हैं रंगीन क्रिकेट के देसी बम जो दे रहे हैं एक के बाद एक धमाकेदार परफॉर्मेंस जिनके बल्ले से हो रही है रनों की जबरदस्त आतिशबाजी।‘विराट’ चैलेंजरबैंगलोर रॉयल चैलेंजर के कप्तान विरा… रंगीन क्रिकेट में जमकर हल्ला बोल रहा है टीम इंडिया का यंगिस्तान। विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा जैसे देसी सितारों की पारियां पड़ रही है विदेशी स्टार्स पर भारी। यह हैं रंगीन क्रिकेट के देसी बम जो दे रहे हैं एक के बाद एक धमाकेदार परफॉर्मेंस जिनके बल्ले से हो रही है रनों की जबरदस्त आतिशबाजी।‘विराट’ चैलेंजरबैंगलोर रॉयल चैलेंजर के कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी। बैंगलोर की टीम में हर कोई करता है गेल की रेल की बात लेकिन गेलगाड़ी नहीं चलने पर कप्तान विराट लेकर आए अपनी टीम को पटरी पर। सनराइजर्स के खिलाफ विराट ने महज 47 गेंदों में ग्यारह चौके और चार दनदनाते छक्कों की मदद से बनाए 93 रन।कार्तिक का कहरमुंबई इंडियन्स का यह देसी बम हर मुकाबले में हिला रहा है विरोधियों की दुनिया। सीजन सिक्स में कार्तिक का बल्ला कर रहा ब्लास्ट पर ब्लास्ट। डेयर डेविल्स के खिलाफ इस इंडियन ने सिर्फ 48 गेंदों मे जड़ डाले 86 रन जिसमें शामिल रहे 14 चौके और दो छक्के। इतना ही नहीं, अब तक तीन मैचों में कार्तिक 166 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाकर सीजन सिक्स के बने हुए हैं टॉप स्कोरर और छक्के जड़ने के मामले में भी कार्तिक हैं सात छक्कों के साथ अव्वल।रोहित ने बरसाए रनमुंबई के ही रोहित शर्मा भी दिखा रहे हैं रंगीन क्रिकेट में रंग। दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ रोहित ने दिखाया टशन। इस मुकाबले में रोहित ने 50 गेंदों में बनाए 74 रन लेकिन खास बात यह कि इस दौरान इस क्लासिक बल्लेबाज ने अपनी जादुई पारी में जमाए पूरे पांच छक्के। यह रोहित की ही ताबड़तोड़ पारी रही जो पहली बार आईपीएल अलग छह में कोई टीम रही दो सौ से ज्यादा रन बनाने में कामयाब।तो यह हैं मसाला क्रिकेट के देसी दमदार जो लगा रहे हैं रनों का अंबार और पड़ रहे हैं विदेशी दिग्गजों पर भारी।