दुनिया के नंबर एक गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने कल यहां सात शाट के अंतर से आठवीं बार ब्रिजस्टोन आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।इस दिग्गज अमेरिकी ने अंतिम दौर में पार 70 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 15 अंडर 265 रहा। पिछले साल के चैम्पियन कीगन ब्रैडली और स्वीडन के हैनरिक स्टेनसन आठ अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे थे।वुड्…
दुनिया के नंबर एक गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने कल यहां सात शाट के अंतर से आठवीं बार ब्रिजस्टोन आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।इस दिग्गज अमेरिकी ने अंतिम दौर में पार 70 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 15 अंडर 265 रहा। पिछले साल के चैम्पियन कीगन ब्रैडली और स्वीडन के हैनरिक स्टेनसन आठ अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे थे।वुड्स ने इस एलीट टूर्नामेंट में सात शॉट के अंतर से जीत दर्ज की जिससे उम्मीदें बंधने लगी हैं कि वह अगले हफ्ते ओक हिल में होने वाली पीजीए चैम्पियनशिप के साथ पांच साल के मेजर खिताब के सूखे को समाप्त कर सकते हैं।वुड्स ने 2008 में अमेरिकी ओपन के साथ अपना 14वां मेजर खिताब जीतने के बाद से कोई मेजर टूर्नामेंट नहीं जीता है।