राजस्थान की जीत के हीरो रहे शेन वॉटसन जिन्होंने बल्ले से लगाई चेन्नई की वॉट। वॉटसन ने चेन्नई के खिलाफ खेली 70 रनों की पारी। वॉटसन ने अपनी तूफानी पारी में छह चौके और छह छक्के जमाए।चेन्नई सुपर किंग्स से 141 रन के टारगेट के सामने राजस्थान की शुरुआत भी खराब रही। रहाणे 9, फॉल्कनर 1 और संजू सैमसन बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद वॉटसन ने ल…
राजस्थान की जीत के हीरो रहे शेन वॉटसन जिन्होंने बल्ले से लगाई चेन्नई की वॉट। वॉटसन ने चेन्नई के खिलाफ खेली 70 रनों की पारी। वॉटसन ने अपनी तूफानी पारी में छह चौके और छह छक्के जमाए।चेन्नई सुपर किंग्स से 141 रन के टारगेट के सामने राजस्थान की शुरुआत भी खराब रही। रहाणे 9, फॉल्कनर 1 और संजू सैमसन बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद वॉटसन ने लगाई सुपरकिंग्स की जमकर वाट। वॉटसन की तूफानी पारी का कोई जवाब नहीं दिखा चेन्नई के पास।वॉटसन ने सिर्फ 34 गेंदों में छह चौके और छह छक्कों की मदद से जड़ डाले सत्तर रन। वॉटसन के अलावा बिन्नी ने भी किया ब्लास्ट और सिर्फ तेईस गेंदों में ठोके 41 रन। यह वॉटसन और बिन्नी का ही जादू रहा जो रॉयल्स ने सत्रह बॉल पहले ही हासिल कर ली जीत और लगभग पक्का कर लिया प्लेऑफ का टिकट।