केकेआर और राजस्थान भिड़ेंगे एक दूसरे से लेकिन इस घमासान में सितारों के बीच भी होगी खास जंग जिसमें किंग खान करेंगे शिल्पा की मुस्कान पर रोक लगाने की कोशिश।झमाझम क्रिकेट में अब डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता करेगी राजस्थान के हल्ला बोल पर फुलस्टॉप लगाने की कोशिश लेकिन जयपुर में होने वाली इस जंग में बॉलीवुड के सितारों के बीच की जंग बनेगी CENTRE OF ATTRACTI…
केकेआर और राजस्थान भिड़ेंगे एक दूसरे से लेकिन इस घमासान में सितारों के बीच भी होगी खास जंग जिसमें किंग खान करेंगे शिल्पा की मुस्कान पर रोक लगाने की कोशिश।झमाझम क्रिकेट में अब डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता करेगी राजस्थान के हल्ला बोल पर फुलस्टॉप लगाने की कोशिश लेकिन जयपुर में होने वाली इस जंग में बॉलीवुड के सितारों के बीच की जंग बनेगी CENTRE OF ATTRACTION।किंग खान बनाम शिल्पायूं तो शिल्पा और किंग खान हैं गुड फ्रैन्डस लेकिन क्रिकेट के कर्मयुद्ध में अब यह दोनों सितारे होंगे आमने-सामने। केकेआर के मालिक शाहरुख खान राजस्थान के विकेट गिरने पर मनाएंगे जश्न। कोरबो लोरबो जीतबो के सॉन्ग पर किंग खान लगाएंगे जयपुर के सवाई मानसिंग मैदान पर ठुमके। वहीं राजस्थान रॉयल्स की कोऑनर शिल्पा भी अपनी मुस्कान से जलाएंगी किंग खान को। जब कोलकाता टीम के बल्लेबाज लौटेंगे पवेलियन तब शिल्पा मैदान पर बोलेंगी जमकर हल्ला।खास बात यह कि सितारों के बीच इस जंग में खूबसूरत शिल्पा अकेली नहीं होंगी। इसमें उनके साथ होंगी उनकी बहन शमिता शेट्टी भी। दिल्ली में भी शिल्पा के साथ उनकी बहन शमिता ने दिया अपनी बहन का बखूबी साथ। तो देखना होगा इस हाई एंटरटेनमेंट फाइट में कोलकाता के नाइट राइडर्स किंग खान को बनाते हैं बादशाह या फिर राजस्थान के रॉयल्स बरकरार रखते हैं शिल्पा शेट्टी के चेहरे पर मुस्कान।