‘श्रीनिवासन ने गुरुनाथ को सौंप दी थी चेन्नई टीम की कमान’

0

नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने भले ही अपने दामाद गुरुनाथ मयप्पन को महज क्रिकेट प्रेमी कहा हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज माइकल हस्सी ने कहा है कि सट्टेबाजी का आरोपी मयप्पन ही इस आईपीएल टीम का संचालक था। अपनी किताब ‘अंडरनीथ द सदर्न क्रास’ में हस्सी ने कहा है कि टीम मालिक एन श्रीनिवासन ने गुरुनाथ को टीम की कमान सौंप दी थी। उन्होंने किताब में लिखा, ‘‘हमारी मालिक इंडिया सीमेंट्स है जिसके प्रमुख एन श्रीनिवासन हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि वह बीसीसीआई बोर्ड में हैं तो उन्होंने कमान अपने दामाद गुरुनाथ को सौंप दी। वह कोच केपलर वेसल्स के साथ टीम का संचालन करता है।’’ आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गुरुनाथ और 21 अन्य के खिलाफ सट्टेबाजी, धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के आरोप में आरोपपत्र दायिर किया गया है। मयप्पन पर टीम की गोपनीय सूचनायें जाहिर करने और सट्टे के लिये उनके इस्तेमाल का आरोप है।