महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को उम्मीद जताई कि भारतीय फुटबाल टीम कतर में 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहेगी।तेंदुलकर ने नवी मुंबई में फादर एंजिल स्कूल के मैदान पर कहा, ‘मुझे पता है कि 2022 में भारतीय फुटबाल के लिए कुछ बड़ा होने वाला है। उम्मीद करता हूं कि भारत विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगा।उन्होंने कहा…
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को उम्मीद जताई कि भारतीय फुटबाल टीम कतर में 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहेगी।तेंदुलकर ने नवी मुंबई में फादर एंजिल स्कूल के मैदान पर कहा, ‘मुझे पता है कि 2022 में भारतीय फुटबाल के लिए कुछ बड़ा होने वाला है। उम्मीद करता हूं कि भारत विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगा।उन्होंने कहा, ‘यह आपका लक्ष्य होना चाहिए और आपके सीनियर खिलाड़ी आपका मार्गदर्शन करेंगे। उनके नक्शे कदम पर चलिए और आपने सपने को साकार कीजिए।’ तेंदुलकर ने कोका कोला कप राष्ट्रीय अंडर 15 सब जूनियर फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल के पुरस्कार वितरण समारोह दौरान यह बात कही। इस टूर्नामेंट फाइनल में मेघालय ने ओडि़शा को 1-0 से हराकर खिताब जीता।भारत के स्टार बल्लेबाज तेंदुलकर ने साथ ही युवाओं को सलाह दी कि वह फुटबाल को लेकर जुनूनी बनें। यहां तेंदुलकर ने बच्चों को सलाह देते हुए कहा, ‘मैं आपको एक आम सलाह दे सकता हूं कि आप खेल के प्रति जुनूनी बनें। खेल के प्यार में पागल हो जाओ और इससे आपको कड़ी मेहनत करने में मदद मिलेगी। अपने देखो और इन्हें साकार करने की कोशिश करो। सपने सच हो जाएंगे।’सचिन भी हमेशा सपने देखते आए हैं और पूरा करने के लिए पूरी मेहनत औ ईमानदारी से कोशिश भी करते हैं। हाल ही में सचिन का मुंबई इंडियंस को आईपीएल का चैंपियन बनाने का ख्वाब पूरा हुआ है।