जहां 40 की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कहा, वहीं 42 साल का एक खिलाड़ी रणजी में अपना करियर शुरू करने जा रहा है।
आईपीएल-छह के संस्करण में अपनी जोरदार फिरकी से प्रशंसकों में पहचान बनाने वाले लेग स्पिनर प्रवीण तांबे को झारखंड के खिलाफ छह दिसंबर से घरेलू रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है।
एमसीए के अनुसार, तांबे का चयन घरेलू और क्लब क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है।
आईपीएल में नए-नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए मशहूर राहुल द्रविड़ ने इस सत्र में चार दशक से ज्यादा का बसंत देख चुके तांबे को मौका दिया और उन्होंने टीम को निराश नहीं किया।
इसके बाद प्रवीण तांबे ने सितंबर-अक्टूबर में हुए चैंपियंस लीग टी-20 में पांच मैचों में सर्वाधिक 12 विकेट लिए थे। उनकी टीम इस टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी।
जहीर की जगह नायर बने कप्तान
हालांकि इस मैच में मुंबई को अपने नियमित कप्तान और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान तथा बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की सेवाएं नहीं मिलेंगी।
दोनों इस समय टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। जहीर की जगह अभिषेक नायर को मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है।